Railway General Ticket Booking: इंडियन रेलवे (Indian Railway) को भारत की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. रेलवे को ट्रैवल का सबसे सस्ता माध्यम माना जाता है. ट्रेन में हर वर्ग के लोगों के क्लास बना रखा है. आप अपनी जरूरत और आर्थिक स्थिति के अनुसार रिजर्वेशन (Railway Reservation) करा सकते हैं. पिछले कुछ सालों से लोग रेलवे रिजर्वेशन करने के ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करने लगे हैं. आजकल बहुत कम लोग रेलवे स्टेशनों (Railway Station) की लाइनों में खड़े होकर टिकट बुकिंग कराते हैं.


पहले रेलवे केवल आरक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking of Unreserved Railway Ticket) की सुविधा देता था लेकिन, अब यात्री अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग भी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं. अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने UTS On Mobile लॉन्च किया है. इसके जरिए यात्री अब आसानी बिना रेलवे स्टेशन में टिकट की लंबी लाइन में लगे बिना भी जनरल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. तो चलिए हम आपको UTS On Mobile के जरिए जनरल टिकट बुकिंग के तरीके के बारे में बताते हैं-


रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी-
रेल मंत्रालय ने  UTS mobile app के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है कि अब यात्रियों को रेलवे की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. वह बिना किसी परेशानी के UTS mobile app   अनारक्षित जनरल टिकट और प्लेटफार्म  टिकट बुक करा सकते हैं.






UTS on Mobile ऐप पर बुकिंग करने का तरीका-
1. UTS on Mobile के जरिए अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग करने के लिए आप सबसे पहले GPS ऑन करने के लिए परमिशन लेनी होगी.
2. GPS  ऑन करने के बाद आप अपने घर के पास के 10 किलोमीटर के दायरे में रेलवे टिकट की बुकिंग कर पाएंगे.
3. इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी.
4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जिसे आप यहां फिल करें.
5. UTS on Mobile पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप जिस स्थान से टिकट बुक करना चाहते हैं उस स्टेशन को फिल करें.
6. इसके बाद गंतव्य स्थान को फिल कर दें.
7. इसके बाद टिकट की संख्या की जानकारी दर्ज करें.
8. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (Online Booking)  करके आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


SBI Credit Card: एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर! SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर मिलेंगे कई फायदे, जानें सभी डिटेल्स


PNB Hike Charges: पीएनबी ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने कई सर्विसेज के चार्ज में की बढ़ोतरी, जानें डिटेल्स