Indian Railway: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद से ही रेलवे ने संक्रमण रोकने के लिए कई तरह यात्री सेवाओं पर रोक लगा दी थी. लेकिन, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने यह फैसला लिया है कि अब ट्रेन में यात्रियों को सभी सुविधाएं दी जाएगी. लोग अब ट्रेन में एक बार फिर टेस्टी और हेल्दी भोजन को ऑनबोर्ड पर परोसा जाएगा. इस मामले पर सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है.
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से यात्रियों के लिए यह सेवा बंद कर दी गई थी. इस कारण यात्री मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए खाने का आर्डर नहीं दे पा रहे थे. हालांकि अब आईआरसीटीसी ने मोबाइल कैटरिंग सेवा (Mobile Catering Service) वापस से शुरू कर दी है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों अतिरिक्त सावधानी और सफाई रखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: e-SHRAM Card बनवाने के कई हैं फायदे, इस तरह आसानी से बनवाएं कार्ड
इन सावधानियों का करना होगा पालन
-खाना बनाते समय सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान.
-खाना बनाते वक्त लोगों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा.
-सभी को फेस मास्क (Face Mask) पहना अनिर्वाय होगा.
-सभी कर्मचारियों की कि जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening).
IRCTC ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए बताया है कि अब यात्री पहले की तरह ट्रेन में अपना पसंदीदा खाने का मजा ले सकते हैं. आपको बता दें कि मोबाइल खानपान सेवा कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस है. इसके IRCTC ऐप के जरिए यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे मोबाइल ऐप की मदद से पार्टनर रेस्तरां और फूड आउटलेट आपने पसंदीदा बुक करा सकते हैं. इसके बाद वह आउटलेट आपकी सीट पर खाने को पहुंचाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: नए साल में रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए, यहां चेक करें पूरी लिस्ट