Indian Railways Increases Halt of Many Trains: साल 2022 की शुरुआत होने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए है. कई ट्रेनों के स्टॉपेज (Stoppage) में बड़े बदलाव किए गए है. गौरतलब है कि इन ट्रेनों में पहले कम स्टॉपेज दिए गए थे जिसे अब ज्यादा किया गया है. रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया है. नियम में बदलाव करते हुए रेलवे ने यह भी बताया है कि बदले गए स्टॉपेज के नियमों को अभी अलगे 6 महीने के लिए लागू किया गया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए रेलवे ने एक बयान दिया है कि यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज (Stoppage Train) से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल बेबसाइट http://www.enquiry.indiarail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इन ट्रेनों में स्टॉपेज को ज्यादा किया गया है
- इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19329 इंदौर से चलकर उदयपुर जाती है. इस ट्रेन में 4 जनवरी 2022 से पिपलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज होगा. इसके साथ ही इसकी डाउन ट्रेन उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस संख्या 19330 में 3 जनवरी 2022 से यह नियम लागू होगा.
- इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19329 में 2 जनवरी से ही जवाद रोड पर भी स्टॉपेज दिया जा रहा है. वहीं डाउन ट्रेन उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस संख्या 19330 में 3 जनवरी से यह सुविधा मिलेगी.
- बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस से चलकर गाजीपुर सिटी जाती है. यह ट्रेन अब 7 जनवरी 2022 शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. इसके साथ ही डाउन ट्रेन गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 4 जनवरी 2022 से इस स्टेशन पर रुकेगी.
- इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 14802 इंदौर से चलकर जोधपुर जाती है. अब 1 जनवरी 2022 से इस ट्रेन में दलौदा रेलवे स्टेशन पर हाल्ट दिया जा रहा. यह नियम 14801 डाउन ट्रेन पर भी लागू होगा.
- रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19327 रतलाम से चलकर उदयपुर जाती है. इस ट्रेन में 3 जनवरी 2022 को मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन पर हाल्ट दिया जाएगा. वहीं डाउन ट्रेन में भी 3 जनवरी से यह नियम लागू होगा.
- नागदा-कोटा स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 09801 नागदा से चलकर कोटा जाती है. इस ट्रेन में 4 जनवरी 2022 को गरोट रेलवे स्टेशन पर हाल्ट दिया जाएगा. डाउन ट्रेन 09802 में भी यह नियम 4 जनवरी से लागू होगा.
ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल? इस तरह करें पहचान
कोरोना नियमों का हो सख्ती से पालन
रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन की टाइम दोबारा चेक करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने कहा कि लोग ट्रेनों में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. इसके साथ ही लोग मास्क पहले और ट्रेन में चढ़ते और उतरते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें. इसके साथ ही रेलवे ने यह भी जानकारी दी जो लोग ट्रेन या प्लेटफार्म पर कोरोना नियमों को तोड़ते पकड़े गए उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination For Children: 15 से 18 साल के बच्चों के लिए इस तरह बुक करें वैक्सीन, ये है पूरा प्रोसेस