National Pension System: अगर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी चाहते हैं तो खोलें परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट
परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को हम प्राण (PRAN) के नाम से जानते हैं. यह पैन कार्ड की तरह ही 12 यूनिक कैरेक्टर्स का होता है. यह अकाउंट नंबर उम्रभर के लिए वैध रहता है और इसे भारत के किसी भी जगह से एक्सेस किया जा सकता है. इसे अभी खोले ताकि बुढापे की जिंदगी आराम से गुजारें.
जिंदगी किसी जंग की तरह होती है और इसमें उतार चढाव भी खूब आते हैं, जब उम्र ढलती है, कमाई के जरिए कम होने लगते हैं और बीमारियां अपनी जकड़ मजबूत करती हैं तब जिंदगी में पैसों की शिद्दत से जरूरत होती है. ऐसे वक्त में जवानी के दिनों में कमाए गए धन के कुछ हिस्से को सहेज कर रखा हो तो खूब काम आते है. और उस धन को सहेज और बढ़ाने का बेतरीन तरीका है परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट का खोलना.
परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को हम प्राण (PRAN) के नाम से जानते हैं. यह पैन कार्ड की तरह ही 12 यूनिक कैरेक्टर्स का होता है. यह अकाउंट नंबर उम्रभर के लिए वैध रहता है और इसे भारत के किसी भी जगह से एक्सेस किया जा सकता है. इसके तहत आप NPS में किए गए बचत को अपने अकाउंट में रिफ्लेक्ट कर सकते हैं. आप PRAN के तहत दो तरीके के पर्सनल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं.
टियर-1 अकाउंट
इस पेंशन खाते से आप जब चाहे पैसा नहीं निकाल सकते हैं. आप इस खाते में अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स जमा कर सकते हैं. 18 से 60 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस खाते को ओपन करवा सकता है. इस खाते का उपयोग करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिल सकती है. बता दें कि आम लोगों के लिए यह सुविधा 1 मई 2019 से दी गई थी. खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म फील करना होगा. इसके बाद केवाईसी करवाना होगा. इस प्रक्रिया के बाद आपका खाता खोल दिया जाएगा.
टियर-2 अकाउंट
इस खाते से आप जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि, आपको इनकम टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी. यह सेविंग्स अकाउंट जिसे आप कभी भी ओपन करवा सकते हैं. यदि आपके पास पहले से ही टियर-1 अकाउंट है तो आप आसानी से टियर-2 अकाउंट खुलवा सकते हैं. यदि आप कॉरपोरेट सेक्टर से हैं और एनपीएस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो सीएस-एस1 फॉर्म भरकर अपनी कंपनी में जमा कराना होगा. बता दें कि रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके टियर-1 खाते में कम से कम 500 रुपये और टियर-2 खाते में 1000 रुपये जमा कराना होगा.
PRAN के लिए ये डाक्यूमेंट्स ज़रूरी
-PRAN के लिए अप्लाई करते समय आपको अपने ज़रूरी डाक्यूमेंट्स प्रशासनिक अधिकारी को देने होंगे.
-आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स -आइडेंटिटी कार्ड्स का फोटो कॉपी (जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड) -आपकी पासपोर्ट साइज फोटो -स्कीम जिसे आप चुन रहे हैं, उसके बारे में बताएं
ये भी पढ़ें :-
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में किसान नेता भी संलिप्त थे, होगी पूछताछ- दिल्ली पुलिस कमिश्नर