UIDAI के डेटाबेस से मैच हो रही है क्या आपके आधार कार्ड पर छपी जानकारी, ऐसे चेक करें डिटेल
यूआईडीएआई आधार से संबंधित कई तरह की सर्विस देता है जिनका उपयोग कार्डधारक ऑनलाइन कर सकते हैं. इनमें आधार के वेरिफिकेशन की सुविधा भी शामिल है जिससे आप आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं.
![UIDAI के डेटाबेस से मैच हो रही है क्या आपके आधार कार्ड पर छपी जानकारी, ऐसे चेक करें डिटेल Is the information printed on your Aadhar card matching with the database of UIDAI, check details like this UIDAI के डेटाबेस से मैच हो रही है क्या आपके आधार कार्ड पर छपी जानकारी, ऐसे चेक करें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/a585b6e239e4ebeb8cac257b1452fc88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आधार कार्ड वर्तमान समय में व्यक्ति की पहचान के सबसे प्रमुख दस्तावेजों में से एक है. इस 12 अंकों के कार्ड में व्यक्ति के बायोमेट्रिक विवरण सहित पूरी पहचान छुपी होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से आधार कार्ड जारी किया जाता है. यूआईडीएआई आधार से संबंधित कई तरह की सर्विस देता है जिनका उपयोग कार्डधारक ऑनलाइन कर सकते हैं. इनमें आधार के वेरिफिकेशन की सुविधा भी शामिल है जिससे आप आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं.
यूआईडीएआई ने आधार को ऑनलाइन वेरिफाई करने की जरूरत और तरीके के बारे में एक ट्वीट पोस्ट में बताया था. दरअसल आधार का इस्तेमाल करने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपका आधार नंबर एक्टिव है या नहीं. इसके साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि क्या आपके आधार कार्ड पर छपी जानकारी यूआईडीएआई के डेटाबेस की डिटेल से मैच हो रही है या नहीं.
आधार नंबर को ऐसे वेरीफाई कैसे करें
किसी भी आधार को वेरिफाई UIDAI की वेबसाइट या एमआधार ऐप से किया जा सकता है.
- सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- इसे बाद सर्विस मेनू से ‘आधार नंबर सत्यापित करें’ को चुनें.
- इसके बाद इसमें 12 अंकों के आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- फिर वेरिफाई करने के लिए आगे बढ़ें. यदि आधार नंबर प्रामाणिक हैं तो वह वेरिफाई हो जाएगा.
- उम्र लिंग, राज्य और उस आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के अंतिम तीन/चार अंक जैसे डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देंगी
गौरतलब है कि आधार कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसलिए यूआईडीएआई लगातार लोगों को सावधान करता रहा है. आधार के अभाव में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने सहित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)