नई दिल्लीः अगर आप किसी सोसाइटी में रहते हैं या ऐसी इमारत में जहां आपकी सुविधा के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. तो यह आपके बच्चे की सुरक्षा के लिए खतरनाक भी हो सकता है. आमतौर पर किसी भी बड़ी इमारत में ऊपर की मंजिल में रहने वालों की सुविधा के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की जाती है. वहीं यह लिफ्ट इमारत में रह रहे बच्चों के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो रही है.


बच्चों के लिए खतरनाक है लिफ्ट


दरअसल हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लिफ्ट में कुछ सावधानियों की चूक के चलते मासूम बच्चे बड़े हादसे का शिकार हुए हैं. हाल ही मे मुंबई के धारावी इलाके में एक लिफ्ट में फंसने से एक मासूम की मौत हो गई. यहां 4 साल के बच्चे हुजैफा शेख की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई थी. वह अपनी बड़ी बहनों के साथ लिफ्ट में हंसते खेलते चढ़ा लेकिन सुरक्षित घर नहीं पहुंच पाया. बताा जा रहा है कि लिफ्ट में किसी ऑपरेटर के नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है.


कैसे हुआ हादसा


मुंबई के धारावी के पालवाड़ी में रहने वाला बच्चा हमेशा की तरह खेल कर अपने घर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करता है. लिफ्ट में जाने के बाद वह लिफ्ट का दरवाजा बंद कर चौथे फ्लोर तक पहुंच जाता है, वहीं निकलने के दौरान लिफ्ट का दरवाजा बंद हो जाने और लिफ्ट के गेट में फंस जाने के कारण उसकी मौत हो गई. अगर लिफ्ट में किसी ऑपरेटर को तैनात किया जाता तो बच्चे को हादसे का शिकार होने से बताया जा सकता था.


कैसे बरतें सावधानी


अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसे अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में अकेले जाने से रोकें. लिफ्ट में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर समय एक गार्ड का होना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उम्र में काफी छोटे बच्चे को लिफ्ट में अकेले जाने से रोका जाए. साथ ही लिफ्ट में किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सिक्योरिटी अलर्ट का होना भी काफी जरूरी है.


इसे भी देखेंः