PAN Card: पैन कार्ड उन कुछ चुनिंदा दस्तावेजों में से है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैं. आयकर भरने से लेकर एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज के रूप में भी इसकी स्वीकार्यता है. ऐसे में लोगों के पास पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा कैसे ई-पैन कार्ड बनवाएं-


क्या है सामान्य प्रक्रिया- 



  • इसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां क्विक लिंक्स की हेडलाइन के साथ दो लाइनों में नीचे कई लिंक दिए हैं. उन्हीं में से आपको बाईं ओर की लाइन वाले सेक्शन में छठे नंबर पर Instant E-PAN लिंक पर क्लिक करना होगा. 

  • e-PAN का लिंक खुलने के बाद उसमें नीचे की ओर Get ePAN नाम से एक अन्य लिंक होगा जहां आपको क्लिक करना है. जिसके बाद आप अगले चरण पर पहुँच जायेंगे जहाँ से पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू होती है.

  • सबसे पहले चरण में आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा. ध्यान रहे कि आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए साथ ही आपकी पूरी जन्म-तिथि आधार पर अंकित होनी चाहिए.

  • पूछी गई जानकारी पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है और इस तरह से आप अगले चरण में पहुँच जायेंगे.

  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज के जरिए ओटीपी कोड आएगा जिसे आपको उस जगह पर डालना है जहां मांगा जा रहा है.

  • इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी सहित अन्य संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको भरना है. जब आप अपनी जानकारियां भरके सबमिट कर देंगे तो उसके कुछ ही समय में आपको अपना पैन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

  • इसी वेबसाइट के डाउनलोड पैन(Download PAN) वाले लिंक पर जाकर आप पैन कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको पैसों का भुगतान नहीं करना होता है जो कि आयकर विभाग की वेबसाइट में भी साफ-साफ लिखा है. हाँ अगर आपको इसकी हार्ड कॉपी चाहिए तो 50 रुपए का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें- General Knowledge: प्रेमियों को क्यों कहा जाता है 'दो हंसों का जोड़ा'? कारण है बहुत दिलचस्प


General Knowledge: कभी गर्मी की तपिश कभी सर्दी की ठिठुरन, जानिए कैसे बदलता है मौसम