Phone Update: कई स्मार्टफोन यूजर्स शॉपिंग (Online Shopping) से लेकर टिकट बुकिंग तक और निवेश से लेकर बैंकिग (Online Banking) तक, हर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं. इसके लिए उनके फोन में कई ऐप्स होते हैं. वक्त-वक्त पर इन ऐप्स को अपडेट करने का नोटिफिकेशन फोन पर आता है, लेकिन ये ‘ऐप अपडेट’ क्या होता है?


ऐप अपडेट


जब भी उस ऐप में कोई नया फीचर जोड़ा जाता है या उसकी कमियों को दूर किया जाता है तो नए फीचर्स के लिए नया ऐप डाइनलोड करने की जरूरत नहीं. फोन में पहले से डाउनलोड हुई ऐप को ही अपग्रेड कर लीजिए.इसे कहते हैं ऐप अपडेट


ऐप अपडेट क्यों जरूरी है


तकनीक तेजी से बदल रही है. इसलिए कंपनियां अपने ऐप में बदलती तकनीक के साथ खुद को और अपने प्रोडक्ट्स को भी अपडेट करती हैं, उनमें नए फीचर्स जोड़ते हैं ताकि उनका ऐप यूजर फ्रेंडली बना रहे. जब भी कोई कंपनी अपने किसी ऐप नें सुधार या बदलाव करती है तो रजिस्टर्ड फोन नंबर पर इसका नोटिफिकेशन मिल जाता है साथ ही उस ऐप को अपडेट करने का भी अलर्ट आता है.


अगर ऐप अपडेट नहीं करेंगे तो?


आपको वक्त वक्त पर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट (Latest Operating System) और सिस्टम अपडेट करते रहना चाहिए. ऐप के नए फीचर का फायदा उठाने के लिए ऐप अपडेट करना जरूरी है. अपडेट से ऐप की परफॉर्मेंस सुधर जाती है और सुरक्षा बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: परचेज प्रोटेक्शन फीचर वाले क्रेडिट कार्ड को चुनें, होंगे कई फायदे, महंगी चीजें डैमेज होने पर भी नहीं होगा नुकसान


Kaam Ki Baat: पासवर्ड प्रोटेक्टेड इमेल क्या होता है, जानें Gmail कॉन्फिडेंशियल मोड के बारे में 5 जरूरी बातें