पोस्ट ऑफिस इन दिनों कई ऐसी योजनाएं चला रहा है जिसमें निवेश कर के आप आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज पा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है तो वहीं, किसान विकास पत्र में 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. बता दें, एसबीआई इस वक्त फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.40 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
आइये आज हम आपको उन 5 स्कीम के बारे में बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आप एफडी से ज्यादा ब्याज पा सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
1- पब्लिक प्रोविडेंट फंड को 100 रुपये में खोला जा सकता है वहीं, आपको साल में एक बार 500 रुपये जमा करना जरूरी होगा. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में हर साल ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.
2- आपकी ये स्कीम 15 साल के लिए चलती है. हालांकि आप बीच में पैसे को नहीं निकाल सकते है. वहीं, आप इसे 15 साल के पहले बंद नहीं कर सकते लेकिन 3 साल पूरे होने के बाद इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है.
3- पीपीएफ पर 7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
4- इस स्कीम में अगर आप पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा डबल होने में करीब 10 साल 2 महीने का समय लगेगा.
किसान विकास पत्र
1- किसान विकास पत्र स्कीम में इस वक्त 6.9 ब्याज मिल रहा है.
2- इस स्कीम में निवेश करने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. हालांकि न्यूनतम निवेश एक हजार होना अनिवार्य होगा.
3- इस स्कीम में अगर आप अपने निवेश को निकालाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करने होगा.
4- इस स्कीम में अगर आप पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा डबल होने में 10 साल 5 महीने का वक्त लगेगा.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
1- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है.
2- इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम एक हजार की राशि निवेश करनी होगी.
3- इस स्कीम में आप कितनी भी रकम को निवेश किया जा सकता है.
4- वहीं, इस स्कीम में आपका पैसा डबल होने में 10 साल 7 महीने का समय लगेगा.
टाइम डिपॉजिट
1- इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति चेक या कैश के माध्यम से अपना अकाउंट खुलवा सकता है.
2- अकाउंट खुलावाने के लिए आपको न्यूनतम एक हजार रुपये जमा करने होंगे. वहीं इसमे निवेश की कोई सीमा नहीं है.
3- वहीं, इस स्कीम के इस्तेमाल से आपका पैसा डबल होने में 10 साल 9 महीने का समय लगेगा.
मंथली इनकम स्कीम
1- इस स्कीम में आपको 6.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. अकाउंट को खोलने के लिए कम से कम एक हजार की राशि जमा करनी होगी.
2- इस स्कीम का इस्तेमाल कर आप 4.5 लाख रुपये अधिकतम जमा कर सकते हैं.
3- वहीं, आपका पैसा डबल होने में 10 साल 11 महीने का समय इस स्कीम में लगेगा.
यह भी पढ़ें.