Deadly Pufferfish: आपने अपने जीवन में जहरीले सांपो के बारे में खूब सुना होगा लेकिन, धरती पर कई ऐसे भी जीव मौजूद है जो सांप से बेहद ज्यादा खतरनाक और जहरीले हैं. जी हां, आपके बिलकुल सही पढ़ा सांप से भी ज्यादा जहरीला और खतरनाक जीव. यह जीव का नाम है पफर फिश (Pufferfish). यह मछली बेहद खतरनाक होती है. ऐसा माना जाता है कि यह मछली साइनाइड से 1500 गुना ज्यादा जहरीली होती है. वैसे तो कई डॉक्टर्स मछली खाने की सलाह देते हैं लेकिन, यह मछली बहुत जहरीली है.


इस मछली के जहर का नहीं है कोई तोड़
एक्सपर्ट्स के अनुसार पफर फिश सबसे ज्यादा जापान, चीन, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस और मेक्सिको जैसे देशों में पाई जाती हैं. इस मछली के जहर का आजतक कोई तोड़ नहीं मिल सका है. इसकी आंखें बेहद डरावनी लगती है. आंखों की अनोखी बनावट के कारण इसे ब्लोफिश भी कहा जाता है. आपको बता दें कि पफर फिश में टेट्रोडोटॉक्सिन (Tetrodotoxin) नाम का बेहद खतरनाक जहर पाया जाता है जो साइनाइड ( cyanide) से 1500 गुना ज्यादा खतरनाक है. यह एक मछली 30 लोगों की जान अपने जहर से ले सकती है. अगर इसका जहर किसी व्यक्ति को लग जाए तो इंसान की जान बचाना नामुमकिन है.


ब्रिटिश महिला ने की थी Pufferfish की खोज
आपको बता दें कि इस खतरनाक मछली Pufferfish की खोज सबसे पहले एक प्रवासी महिला टेस ग्रिडली (Tess Gridley) ने की थी. यह महिला अपने परिवार के साथ अफ्रीका में केपटाउन के Muizenberg Beach पर गई थी. उन्होंने इस Beach पर इस बेहद खतरनाक आंख वाली मछली को देखा है. उन्होंने यह सूचना सरकार तक पहुंचाई. बाद में दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने इस फिश से सावधान रहने को कहा है. बता दें कि यह मछली इतनी खतरनाक है कि इसके जहर से समुद्री जीव भी नहीं बच पाते हैं. 


ये भी पढ़ें-


आप कुछ मिनट में बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड, वेरिफिकेशन भी तुरंत होगा, जानें पूरा प्रोसेस


LPG सिलेंडर की डिलीवरी के लिए खुद तय कर सकते हैं समय, किस टाइम के लिए कितना देना होगा चार्ज, जानें