Air Travel Rules: आपने अक्सर सुना होगा कि प्लेन में बच्चा पैदा हुआ, जानिए- भारत में गर्भवती महिला के ट्रैवल रूल्स
लेकिन, क्या आप गर्भवती महिला का प्लेन में ट्रैवल करने के रूल्स के बारे में जानते हैं. हम आपको बताते हैं कि यात्रा के दौरान गर्भवती महिला के लिए क्या खास नियम बने हैं.
Air Travel Rules For Pregnant Females: मां बनना किसी भी औरत के लिए सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन, पूरी प्रेगनेंसी औरत को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ और भी कई चीजों पर ध्यान देना पड़ता है और इसे शामिल है ट्रैवलिंग. आपने अक्सर सुना होगा कि कोई महिला प्लेन में ट्रैवल कर रही है और हवाई यात्रा के दौरान ही उसके बच्चे का जन्म हो गया. ऐसी खबरें आपने कई बार पढ़ी और सुनी होगी. लेकिन, क्या आप गर्भवती महिला का प्लेन में ट्रैवल करने के रूल्स के बारे में जानते हैं. हम आपको बताते हैं कि यात्रा के दौरान गर्भवती महिला के लिए क्या खास नियम बने हैं.
इतने हफ्तों तक गर्भवती महिला कर सकती है ट्रैवल
आपको बता दें कि हवाई यात्रा के बने नियम के अनुसार कोई भी महिला जो गर्भवती है और उसका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है वह अपनी प्रेगनेंसी के 32वें हफ्ते से लेकर 35 वें हफ्ते तक हवाई यात्रा कर सकती हैं. इसके साथ ही अपनी डिलीवरी के निर्धारित किए गए समय से कम से कम पांच हफ्ते पहले उसे किसी तरह की हवाई यात्रा की परमिशन नहीं होती है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान उसे अपने डॉक्टर से एक NOC (No objection certificate) भी लेना पड़ता है जिससे यह पता चल सके कि वह यात्रा के लिए फिट है या नहीं. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि यह NOC यात्रा के तीन दिन के अंदर का ही होना चाहिए.
एक से ज्यादा बच्चे होने पर यह है नियम
अगर कोई महिला एक से ज्यादा बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली है तो उसे इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि वह अपनी प्रेगनेंसी के 32 वें हफ्तों के बाद ट्रैवल ना करें. किसी आपातकाल स्थिति में 35 वें हफ्ते के बाद केवल मानवीय आधार पर ही महिला को ट्रैवल करने की इजाजत दी जाती है. यह इजाजत भी medical फार्म फील करने के बाद ही दी जाती है.
तुरंत जन्म लिए बच्चे के ट्रैवल का यह है नियम
आपको बता दें कि जन्म लिए बच्चे को कम से कम जन्म के 14 दिन बाद ही ट्रैवल करने की इजाजत है. 14 दिन से पहले अगर किसी बच्चे को मेडिकल इमरजेंसी के कारण ले जाना है तो ऐसी हालत में बच्चे के साथ एक डॉक्टर का भी होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
अगर राष्ट्रपति किसी राज्य के दौरे पर जाते हैं तो उनका प्रोटोकॉल क्या होता है, जानिए सभी बातें
केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को मिलता है दोगुना परिवहन भत्ता, जानें इसके डिटेल्स