Railway Ticket Refund Rules: भारत के आम लोगों जीवन में रेलवे एक बहुत जरूरी रोल प्ले करता है. कई बार हम ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन, कभी-कभी प्लान में चेंज होने के कारण हमें अपनी आरक्षित टिकट कैंसल भी करना पड़ता है. ऐसे में कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उन्हें टिकट कैंसल कराने पर कितना कैंसिलेशन चार्ज (Cancellation Charge) देना होगा. तो चलिए आपकी इस मुश्किल का हम हल कर देते हैं और आपको रेलवे कैंसिलेशन पॉलिसी के बारे में बताते हैं-


RAC और Waiting List टिकट कैंसिलेशन रिफंड का यह है नियम
अगर आपको अपने  RAC और Waiting List टिकट को कैंसिल करना है तो इसे शेड्यूल डिपार्चर से 30 मिनट पहले तक अपना टिकट कैंसिल कर सकते है. इसमें स्लीपर क्लास में 60 रुपए कैंसिलेशन चार्ज लगता है जबकि एसी में यह 65 रूपम लगता है. बाकी पैसा आपको रिफंड मिल जाता है.


कंफर्म टिकट कैंसिलेशन रिफंड का यह है नियम
आपने आपनी रिजर्वेशन कराया और आपका टिकट कंफर्म है लेकिन किसी कारण वश अचानक आपको प्लान कैंसिल करना पड़ा तो इस स्थिति में आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. रेलवे के नियम के अनुसार आपको कंफर्म टिकट को कैंसिल करने की सही सीमा का पालन करने की जरूरत है. अगर आपने सही समय में टिकट कैंसल कर दिया तो आपको कम कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ेगा. इसके साथ ही अगर आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा.  


जनरल क्लास (2S) का यह है नियम
अगर किसी व्यक्ति ने अपना रिजर्वेशन जनरल क्लास में करवाया है और उसको टिकट कैंसिल करना है तो उसे 60 रुपए का प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. इसके साथ ही ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल किया जा सकता है. 


स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का यह है नियम
अगर किसी व्यक्ति ने अपना रिजर्वेशन स्लीपर क्लास में करवाया हो तो उसे प्रति यात्री कैंसिलेशन 180 रुपए देना होगा. यह कैंसिलेशन ट्रेन शुरू होने के चार घंटे पहले तक मान्य है.


एसी चेयर कार (AC Chair Car) का यह है नियम
अगर किसी व्यक्ति ने अपना रिजर्वेशन एसी चेयर कार,फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में हो और उसने टिकट कैंसिल कराने पर 240 रूपए और इसके साथ GST भी लगेगा. बता दें कि स्लीपर क्लास और जनरल क्लास में GST नहीं लगता है.


ये भी पढ़ें-


Aadhar Card में अब नहीं आएगा पिता और पति का नाम, रिश्तों की जगह लिखा होगा 'केयर ऑफ'


Facebook पर आपको कोई कर रहा है Stalk, इन आसान तरीकों से लगाएं पता