IRCTC Char Dham Special Train: हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) का बहुत महत्व है. एक बार फिर यह चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु देशभर में स्थित कई शहरों के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करेंगे. इसे देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से  श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा स्पेशल ट्रेन शुरू की है.


इस स्पेशल ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन का नाम IRCTC नें 'देखो अपना देश' पहल के तहत रखा गया है. यह ट्रेन एक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन होगी जिसमें यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें कि यह ट्रेन पिछले हफ्ते शनिवार के दिन यानी 18 सितंबर को दिल्ली से चली है.


कब तक चलेगी ट्रेन और कहां-कहां की यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु
इस स्पेशल ट्रेन की यात्रा सोलह दिनों तक चलेगी. यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर और हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका को कवर करेगी. इन सभी स्थानों को कवर करते हुए, ट्रेन गंगा घाट, लक्ष्मण झूला, हनुमान गढ़ी, विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित कई पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी.


जानें इस ट्रेन का पूरा Schedule
आपको बता दें कि इस ट्रेन ने अपनी यात्रा 18 सितंबर 2021 को दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की है. यह अगले 16 दिनों तक देश के अलग-अलग स्टेशनों पर जाएंगी और करीब 8,500 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी. यह दिल्ली से होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका को जाएंगी. इन सभी स्थानों से होते हुए यह ट्रेन गंगा घाट, लक्ष्मण झूला, हनुमान गढ़ी, विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित कई पवित्र स्थलों को जाएंगी.


बता दें कि इस ट्रेन का किराया है  78,585 रुपए है. इसमें आपको एसी क्लास का सफर, डीलक्स होटल, भोजन, दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और IRCTC टूर
मैनेजर की सुविधा मिलेगी. 


ये भी पढ़ें-


Kadai Paneer Recipe: घर पर है डिनर पार्टी, मेहमानों को खुश करने के लिए ट्राई करें कड़ाही पनीर की आसान रेसिपी


Relationship Tips For Married Couples: शादी में आ गई है दरार, इन तीन संकेतों से पहचानें इसे