PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? जानें यहां
PAN Card: एक व्यक्ति का दो बार पैन नहीं बन सकता है. इसका कारण है कि पैन कार्ड में पड़ने वाले नंबर को नहीं बदला जा सकता है. बता दें कि पैन नंबर (PAN Number) 10 नंबर का होता है.
![PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? जानें यहां Know about your PAN Card 10 Digit Number Gives This Information PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? जानें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/38bb3e2f40ac69d2d1c3d28734507268_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAN Card 10 Digit Number Gives This Information: पैन कार्ड और आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. इस डॉक्यूमेंट की मदद से आप किसी भी व्यक्ति की आर्थिक जानकारी का पता लगा सकते है. यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस आदि जैसे स्थानों (PAN Card Uses) पर काम आता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) भी कहते हैं. आपको बता दें कि एक व्यक्ति का दो बार पैन नहीं बन सकता है. इसका कारण है कि पैन कार्ड में पड़ने वाले नंबर को नहीं बदला जा सकता है. बता दें कि पैन नंबर (PAN Number) 10 नंबर का होता है. इसकी मदद से आप व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी ले सकते हैं. चलिए जानते हैं पैन नंबर से मिलने वाली जानकारी के बारे में-
हर नंबर का एक है मतलब-
-आपको बता दें कि पैन नंबर के शुरू के अक्षर होते हैं. यह तीन अक्षर का होता है. यह AAA से लेकर ZZZ तक कुछ भी हो सकता है.
-यह अक्षर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा तय किया जाता है.
-इसके बाद चौथ नंबर भी अल्फाबेटिकल होता है जो कार्ड धारक के स्टेटस के बारे में जानकारी देता है.
-कार्ड का पांचवां अक्षर कार्ड धारक के सरनेम के हिसाब से होता है. इसके बाद 4 अंक लिखे होते हैं.
-यह अंक 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकता है.
-यह आयकर विभाग द्वारा ही दिया जा रहा है.
-इसके बाद आखिर में अल्फाबेटिकली अक्षर होते हैं.
इन अक्षर का यह है मतलब-
P किसी व्यक्ति का नाम हो सकता है.
H धर्म को प्रदर्शित करता है.
A व्यक्ति के समूह के बारे में बताता है.
B कार्ड धारक के निकाय की जानकारी देता है.
G सरकारी नौकरी की जानकारी देता है.
L लोकल निवासी की जानकारी देता है.
F का मतलब है फर्म.
T का मतलब है ट्रस्ट.
ये भी पढ़ें-
अगर फोन हो गया चोरी तो घबराने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें Paytm और Google Pay Account को डिलीट
Aadhaar Card यूजर्स के लिए राहत, अब आधार से जुड़े काम करना हुआ आसान, UIDAI ने की ये नई शुरुआत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)