भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को बदलने संबंधित नियमों में संशोधन किया था. जिसके बाद आधार कार्ड में अपना नाम व जन्मतिथी और लिंग अपडेट  कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिंदगी में कितनी बार आधार कार्ड में नाम बदला जा सकता है और इसकी शर्ते क्या है.  अगर नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है ये सभी  जानकारी हम आपको दे रहे हैं.


आधार कार्ड में बार बार बदलाव की नहीं है इजाजत


बता दें कि यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड में बार-बार अपडेशन की इजाजत नहीं दी है. यूआईडीएआई के कार्यालय के ज्ञापन के मुताबिक एक आधारकार्ड धारक जीवन में केवल दो बार ही अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है. जहां तक जन्मतिथी की बात है तो इसमें बदलाव को लेकर नियम ज्यादा कड़े हैं. दरअसल आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ जीवन में केवल एक बार ही अपड़ेट की जा सकती है.इसमें आधार नामांकन के वक्त दर्ज की गई डेट ऑफ बर्थ में तीन साल की अधिकतम रेंज( प्लस या माइनस) के साथ ही बदलने की इजाजत है. वहीं लिंग भी आधार कार्ड में एक ही बार बदला जा सकता है.


आधार में नाम बदलने की शर्तें


 आधार कार्ड में आप अपना नाम सिर्फ इस शर्त पर अपडेट कर सकते हैं अगर बदलाव सिर्फ थोड़ा सा है. जैसे कि




  • स्पेलिंग में करेक्शन करना है

  • यदि अनुक्रम (Sequance)  बदलना चाहते हैं

  • शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म करना हो

  • शादी के बाद अगर नाम बदलना चाहते हैं.


गौरतलब है कि आपको आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथी और पता बदलवाने के लिए सत्यापित दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता होती है.  तय संख्या से ज्य़ादा बार आधार कार्ड में नाम, लिंग या जन्मतिथी अपडेट सिर्फ एक एक्सेप्शन हैंडलिंग प्रोसेस से ही संभव है. वहीं मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन मोबाइल नंबर या ईमेल को आधार में अपडेट करने से पहले ओटीपी की जरूरत पड़ती है.


ऐसे करें अपडेट


अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती जैसे गलत नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या आपका जेंडर जैसी कोई भी गलत या अधूरी सूचना रह गई है तो ऐसी गलतियों को यूजर खुद सुधार सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड अपडेट करना है तो सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. ये आधार कार्ड के लिए सरकारी साइट है. वेबसाइट खुलने के बाद नीचे राइट साइड में दिए गए 'Update Your Aadhaar Card' टैब पर क्लिक करना होगा.


ये भी पढ़ें


अब घर बैठे अपडेट करें Aadhaar में अपना नाम, पता और जन्मतिथि, UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस, ये है तरीका


बिना आधार कार्ड के भी मिल सकती है LPG पर सब्सिडी, जानें क्या करना होगा