नई दिल्लीः डाक के जरिये जब भी कोई कंसाइटमेंट भेजते हैं या आपको मिलने वाला होता है तो यह चिंता बनी रहती है कि कंसाइटमेंट कब तक पहुंचेगा. अभी कहां पहुंचा है. इसके लिये आप कई बार पोस्ट ऑफिस के चक्कर भी लगाते हैं. फिर भी आपको कई बार सही जानकारी नहीं मिल पाती है.
आप अपने घर पर बैठे ही इसकी जनाकारी हासिल कर सकते हैं कि कंसाइटमेंट कहां पहुंचा है और कब तक पते पहुंचेगा.इसके लिये आपके पास कंसाइटमेंट नंबर का होना जरूरी है जिसके जरिये आप उसे ट्रैक कर सकते हैं.
ऐसे करें ट्रैक
कंसाइटमेंट ट्रैक करने के लिये सबसे पहले आपको कंसाइटमेंट नंबर को पता करना होगा. नंबर पता लगने के बाद आपको www.indiapost.gov.in बेवसाइट ऑपन करनी होगी. वहां से आप direct consignment number के ऑप्शन पार जा सकते है.
इस ऑप्शन में आपको कंसाइटमेंट नंबर डालने होंगे और उसके नीचे के कैप्चिका कोड दिखेगा, उसको भरके सर्च ऑप्शन पार क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने कंसाइटमेंट की डिटेल्स दिखाई देंगी. यहां पर आपको पता चल जाएगा कि कंसाइटमेंट अभी कहां तक पहुंचा है और आप तक कब पहुंच सकता है. या फिर आपने जहां भेजा है, वहां तक कब पहुंचेगा.
इसके अलावा आप भारतीय डाकघर का पोस्ट इंपो एंड्राइड एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के जरिये भी आप अपने कंसाइटमेंट का स्टेटस पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
WhatsApp मैसेज में आए इस लिंक पर भूलकर भी न क्लिक न करें, सरकार ने जारी की चेतावनी
PF अकाउंट बैलेंस की मिलेगी पूरी जानकारी, इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल या करें SMS