Ladli Laxmi Yojana: देश में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन सभी योजनाओं का लक्ष्य रहता है कि महिलाओं और बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें. बेटी के जन्म के बाद से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी के खर्चे के लिए मध्य प्रदेश की ने एक शानदार सरकारी योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana). इस योजना के तहत बच्ची के जन्म के बाद उसकी पढ़ाई और फिर शादी के लिए माता-पिता को सरकार आर्थिक मदद देती है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना के डिटेल्स (Ladli Laxmi Yojana Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?
इस योजना के तहत राज्य सरकार बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शादी तक उनकी पढ़ाई और परवरिश के लिए आर्थिक सहायता देती है. सरकार बच्ची के जन्म पर 11,000 रुपये की मदद राशि देती है. इसके बाद स्कूल के एडमिशन के समय 5,000 रुपये की मदद शानी, क्लास 6, 9, 10 और 12 वीं में जाने पर बच्ची को 5,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.
बेटी की शादी पर मिलती है 1 लाख रुपये की मदद
इसके साथ ही बच्ची की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार उसकी शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार को देती है. अगर किसी बच्ची की शादी 18 से कम साल में होती है तो यह मदद उसे सरकार द्वारा नहीं दी जाती है. इसके साथ ही अगर कोई बच्ची बीच में ही स्कूल छोड़ देती है तो ऐसी स्थिति में उसे यह मदद नहीं मिलती है. बता दें कि इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा (Madhya Pradesh Government) साल 2007 में की गई थी. इसके बाद इसी तर्ज पर कई और राज्यों ने इस तरह की योजना की शुरुआत की थी.
आवेदन का तरीका
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए बच्ची की माता-पिता के आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए यानी करदाता लोग इस योजना के पात्र नहीं हैं. इसके साथ ही बच्ची के माता पिता के पास मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने राज्य की वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं. आपके वेरिफिकेशन के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.
आवेदन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
1. बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट
2. निवास प्रमाण पत्र
3. फोटो
4. राशन कार्ड
5. बैंक खाते के डिटेल्स
6. मोबाइल नंबर
7. आधार कार्ड की कॉपी
8. एप्लीकेशन फॉर्म
ये भी पढ़ें-
Domestic Flights: एयर इंडिया 20 अगस्त से शुरू कर रहा है 24 नई घरेलू फ्लाइट्स! जानें कौन से हैं रूट