LIC Policy: एलआईसी की इस स्कीम में पैसे निवेश करना है बहुत फायदेमंद, हर महीने 893 रुपये का Investment बना देगा आपको लखपति
LIC Aadhaar Shila: आपको बता दें कि अगर आधारशिला स्कीम खरीदने के बाद किसी बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा की पूरी राशि दी जाएगी.

LIC Aadhaar Shila Policy: देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं. कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में मदद करता है. आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बेहद कम पैसों में अच्छी सेविंग दे (LIC Saving Scheme) सकता है. महंगाई के इस दौर में पैसे को की वैल्यू दिन पर दिन कम होती जा रही है. ऐसे में पैसों को सही जगह इन्वेस्ट (Investment Tips) करना बहुत जरूरी है.
आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जो बेहद कम पैसों में आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है. खास बात यह है कि इस पॉलिसी को केवल महिलाओं (LIC Policy for Women) के लिए ही बनाया गया है. इस पॉलिसी के द्वारा एलआईसी ने महिलाओं के लिए निवेश के बेहतर ऑप्शन और बचत के रास्ते को खोला है. इस स्कीम का नाम है एलआईसी आधारशिला स्कीम (LIC Aadhaar Shila Policy) .
ये भी पढ़ें: Railway Rules: बिना वजह अलार्म चेन का यूज करना आपको डाल सकता है बड़ी परेशानी में, हो सकती है ये समस्या
आधारशिला स्कीम की जरूरी बातें
आपको बता दें कि अगर आधारशिला स्कीम खरीदने (LIC Aadhaar Shila Policy for Women) के बाद किसी बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा की पूरी राशि दी जाएगी. इसके साथ ही इस पर आप कम से कम 75,000 रुपये का बीमा खरीद सकते हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा आप 3,00,000 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसे केवल महिलाओं की जरूरतों के हिसाब से ही बनाया गया है. इस बारे में आप पैसे हर महीना, 3 महीने और 6 महीने के आधार पर डाल सकते हैं. इसे आप कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: हर महीने करें 10 हजार का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16 लाख रुपये, ये रहीं प्लान की पूरी डिटेल
मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने पैसे
अगर आप इस बीमा को 30 साल की उम्र में लेती हैं और 20 साल की अवधि का चुनाव करती हैं तो आपको पहले साल इसमें 10,959 रुपये जमा करने होंगे. वहीं इसमें 4.5 प्रतिशत का टैक्स भी देना पड़ेगा. इसके अगले साल आपको 10,723 रुपये जमा करने होंगे और हर महीने आपको करीब 893 रुपये जमा करने होंगे. 20 साल में आपके इस पॉलिसी में करीब 2,14,696 रुपये जमा होंगे. पॉलिसी के मच्योर (Maturity money) होने पर (मतलब 50 साल की उम्र में) आपको 3,97,000 रुपये मिलेंगे. यह पॉलिसी महिलाओं के लिए बचत का बेहतर फायदेमंद ऑप्शन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

