LIC की ये स्कीम है काफी शानदार, रोज जमा करो 233 रुपये और पाओ 17 लाख रुपये तक का रिफंड!
LIC Jeevan Labh: ऐसी ही एक पॉलिसी है एलआईसी जीवन लाभ जिसमें केवल रोज के 233 रुपये जमा करने पर 17 लाख रुपये तक का रिफंड मिल सकता है.
LIC Jeevan Labh Policy: देश के सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC के ऊपर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा सालों से रहा है. इसे निवेश करने के लिए सबसे उपयुक्त और सुरक्षित (LIC Policy) माना जाता है. यह माना जाता है कि LIC में निवेश करने से एक मोटा रिटर्न (Maximum Return) मिलता है.
ऐसी ही एक पॉलिसी है एलआईसी जीवन लाभ जिसमें केवल रोज के 233 रुपये जमा करने पर आप कुल सालों में 17 लाख रुपये तक का रिफंड 39 सालों में मिल सकता है. यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान (Premium Payment), नॉन-लिंक्ड (Non Liquid), योजना जो भविष्य में आपको सुरक्षा और बचत दोनों देने में मदद करता है.
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी का ये है कुछ खास बातें-
-इस पॉलिसी को लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 8 से 59 साल के बीच होनी चाहिए
-इस पॉलिसी को आप 16 से 25 साल तक के लिए ले सकते हैं.
-इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
-इसमें कम से कम 2 लाख का निवेश जरूरी है.
-इस पॉलिसी को लेने के बाद 3 पॉलिसी की किस्त भरकर आप इस पर लोन सुविधा भी ले सकते हैं.
-इसे लेने से आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिल सकती है.
-पॉलिसी के पूरा होने से पहले व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी (Nominee) को बीमा की रकम दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant: कोरोना के बढ़ते आतंक से एविएशन सेक्टर को फिर से झटका, ओमिक्रोन की दहशत से अब इस कंपनी की कई फ्लाइट्स रद्द
इस तरह मिलेंगे लाखों रुपये-
अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी लेता है तो उसे 8,55,107 प्रति महीना यानी 233 रुपये का प्रति दिन भुगतान करना होगा. 39 साल के बाद यह रकम 17,13,000 रुपये तक पहुंच जाती है. आपको बता दें कि यह पॉलिसी मार्केट जोखिमों से दूर रहता है. इस कारण पैसा डूबने का डर नहीं है. इसे आप बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के समय इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CIBIL Score: लोन डिफॉल्ट होने के बाद खराब हो गया है सिबिल स्कोर, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक