पिछले कुछ सालों में डिजिटल ट्रांजैक्शन में बहुत तेजी से ग्रोथ दर्ज की गई है. ऐसे में आजकल तमाम बीमा कंपनियां लोगों को बीमा का प्रीमियम भरने के लिए डिजिटल मोड से पेमेंट करने की सुविधा प्रदान कर रही है. पहले के समय में लोगों को बीमा का प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी या किसी अन्य कंपनी के ब्रांच में जाकर लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था. इसमें समय की बहुत ज्यादा बर्बादी होती थी. लेकिन, समय के बदलाव के बाद एलआईसी ने अपने प्रीमियम को जमा करने की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी.


LIC पॉलिसी का प्रीमियम UPI
लेकिन, पिछले कुछ सालों में यूपीआई डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. आजकल हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा हैं. ऐसे में लोग आसानी से यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. लोगों के बीच में यूपीआई की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने भी एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स को यूपीआई द्वारा प्रीमियम जमा करने की सुविधा देना शुरू कर दिया है.


अब आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के अलावा यूपीआई के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आप पेटीएम (Paytm), भारत पे (Bharatpe), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phonepe) आदि द्वारा भी एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरीके से एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स LIC का प्रीमियम UPI द्वारा पे कर सकते हैं-


इस तरह यूपीआई के द्वारा करें LIC प्रीमियम का भुगतान-
-आप जिस भी यूपीआई ऐप से पेटीएम (Paytm), भारत पे (Bharat Pe), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phonepe) आदि का इस्तेमाल करते हैं पहले उस ओपन करें.
-इसके बाद आप Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आगे Finance and Tax ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आपको LIC का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-आगे अपनी एलआईसी पॉलिसी लिंक ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-यहां आपको पॉलिसी नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
-फिर आपको पॉलिसी की पूरी जानकारी दिखेगी. इसे एक बार देखें और फिर सब्मिट कर दें.
-अब पॉलिसी और यूपीआई आईडी लिंक होने के बाद आसानी से प्रीमियम का पेमेंट कर दें.
-इसके लिए आपको प्रीमियम का राशि और पिन डालकर केवल सब्मिट करना होगा. आप प्रीमियम पेमेंट UPI द्वारा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UIDAI और ISRO के समझौते से आधार कार्ड सेवा केंद्र ढूंढना हुआ आसान! लोगों को मिलेगा यह फायदा


EPFO अकाउंट से अब तक नहीं कराया PAN लिंक तो देना होगा दोगुना टैक्स!