LIC Saral Pension Plan 2021: एलआईसी का नया 'सरल पेंशन प्लान' हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे उठा सकते हैं लाभ
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक जुलाई से सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) की शुरुआत की है. यह सिंगल प्रीमियम योजना है. आइये, इसके बारे डिटेल में जानते हैं.
![LIC Saral Pension Plan 2021: एलआईसी का नया 'सरल पेंशन प्लान' हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे उठा सकते हैं लाभ LIC Saral Pension Plan Scheme Launched Know Who can buy How Much Regular Income Get LIC India Pension Annuity Plan other details LIC Saral Pension Plan 2021: एलआईसी का नया 'सरल पेंशन प्लान' हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे उठा सकते हैं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/6da20753a76a5debbefc371d582269b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक जुलाई से सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) की शुरुआत की है. यह सिंगल प्रीमियम योजना है. इसका मतलब हुआ कि यदि आप पॉलिसी लेते हैं तो आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम चुकाना होगा. इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी. इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है.
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए एलआईसी ने बताया, "यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है. इसे भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू किया गया है. इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए नियम और शर्तें एक जैसे हैं.
दो तरीके से ले सकते हैं इस योजना का लाभ
एलआईसी सरल पेंशन योजना दो तरीके की है. पहली योजना 'लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस' (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) है. यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जिंदा रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा. वहीं, दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाएगा. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलेगा. यदि पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलेगी. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) July 1, 2021
जानिए कैसे खरीद सकते हैं प्लान
इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12000 रुपए प्रति वर्ष है. न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा. इस प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है. यह योजना 40 से 80 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है.
जानिए कितना करना होगा निवेश
यदि आप मंथली पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा. उसी तरह तिमाही पेंशन का लाभ लेने के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें:
सड़क पर आया मुनव्वर राना के घर का झगड़ा, गालियों की जुबान में छोटे भाई को बताया ड्राइवर का बेटा
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनकर भी नहीं मिलता भारत जैसा सम्मान, पीएम मोदी को लिखूंगा खत- मुनव्वर राना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)