सड़क के किनारे लगे माइल स्टोन का अलग-अलग कलर का क्या होता है मतलब? जानें
हाईवे पर ट्रैवल करते हुए आपको पीले रंग का माइलस्टोन देखता होगा. यह पीले रंग का पत्थर आपको केवल नेशनल हाईवे पर दिखेगा.
हमारे आसपास में कई ऐसी चीजें होती है जिसे हम डेली देखते हैं लेकिन इसका मतलब नहीं जानते हैं. हाईवे पर चलने पर हमें कई अलग-अलग तरह के पत्थर दिखाई देते हैं. इन पत्थरों पर अलग-अलग तरह के डिटेल दर्ज होते हैं. इसे मील का पत्थर (Milestone). यह अलग-अलग कलर के होते हैं. इनमें से कुछ पत्थरों का रंग पीला होता है तो कुछ का लाल, कुछ का नारंगी तो कुछ का काले.
लेकिन, क्या आपको पता है कि मील के पत्थरों के अलग-अलग कलर का क्या मतलब है. यह सभी अलग-अलग कलर के पत्थर कई तरह की जानकारियां देते हैं. तो चलिए हम आपको इस पत्थरों के कलर का मतलब बताते हैं-
पीले कलर के माइलस्टोन का मतलब
अक्सर हाईवे पर ट्रैवल करते हुए आपको पीले रंग का माइलस्टोन देखता होगा. यह पीले रंग का पत्थर केवल नेशनल हाईवे पर दिखेगा. इसका मतलब है कि आप नेशनल हाईवे पर चल रहे हैं. नेशनल हाईवे वह सड़क है जो केंद्र सरकार के अधीन आती है. इसके निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की होती है. देश में कई तरह के नेशनल हाईवे हैं जो एक राज्य से दूसरे राज्य को कनेक्ट करते है.
हरे रंग के माइलस्टोन का मतलब
हरे रंग का माइलस्टोन का अर्थ है कि उस रोड की देखभाल राज्य सरकार करती है. इस हाईवे का इस्तेमाल ज्यादातर एक जिले से दूसरे जिले के बीच आने जाने के लिए किया जाता है. इस हाईवे में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है.
काले या सफेद रंग के माइल स्टोन का मतलब
अगर आपको सड़क पर ट्रैवल करते हुए काले या सफेद रंग के माइलस्टोन दिखता है तो इसका मतलब है कि किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं. इस तरह के रोड की देखभाल नगर निगम करता है.
नारंगी माइलस्टोन का मतलब
नारंगी माइलस्टोन किसी गांव में लगा होता है. अगर आप किसी गांव में प्रवेश करते हैं तो इस तरह का माइलस्टोन अक्सर दिखता है. नारंगी रंग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-
देश की पहली Digital Bus में जल्द सफर करने का मिलेगा मौका, जानिए खासियत
बेटी की शादी में सरकार देगी 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद! जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ