Kaam Ki Baat: बैंक एकाउंट नंबर नहीं जानते तो भी ऑनलाइन कर सकते हैं पैसों की लेन-देन, जानें यह आसान तरीका
Mobile Banking: ऑनलाइन बैंकिंग वालों के बीच नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) से ज्यादा इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS) लोकप्रिय है.
What is MMID Code: ऑनलाइन बैंकिंग (Digital Banking) से पैसों की लेन-देन आज आम बात है. इसके लिए भी कई साधन जैसे यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) जैसे विकल्प हैं. लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ऑनलाइन ट्रांसैक्शन करना तो नहीं आता पर उनके पास स्मार्ट फोन जरूर होता है. इन लोगों को भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहूलियत देने के लिए एमएमआईडी की सुविधा शुरू की गई है.
क्या होता है MMID कोड?
मोबाइल मनी आइडेंटिफायर यानी एमएमआईडी एक यूनीक कोड है जो बैंक की ओर से खाता धारक को उपलब्ध कराया जाता है. यह 7 अंकों का नंबर है जो आपके खाता के साथ लिंक होता है. मोबाइल बैंकिंग के लिए यह कोड जरूरी है. अगर आपको अपना बैंक खाता नंबर नहीं पता तो भी आप किसी से भी पैसे अपने एकाउंट में ऑनलाइन मंगा सकते हैं. आपको केवल अपना फोन नंबर और एमएमआईडी कोड उस व्यक्ति को बताना होगा जिससे आप पैसे मांग रहे हैं. अगर आप अपने खाते के एमएमआईडी कोड भूल गए तो भी कोई बात नहीं. आप अपने फोन नंबर पर उसे फौरन जनरेट कर सकते हैं.
कैसे जनरेट करें MMID कोड?
आप अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से बैंक को एसएमएस भेजकर अपना एमएमआईडी कोड जनरेट करवा सकते हैं.
- अगर आपको यह नहीं पता कि एमएमआईडी कोड जनरेट करने के लिए आपको किस नंबर पर बैंक को मैसेज भेजना होगा तो इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
- गूगल सर्च में जाकर अपने बैंक का नाम और एमएमआईडी एसएमस नबंर टाइप करें आपको फोन नंबर मिल जाएगा.
- इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड फोन से MMID<space>बैंक खाता का आखिरी 4 डिजिट नंबर टाइप करें और बैंक के फोन नंबर पर भेज दें. कुछ ही देर में आपको एमएमआईडी कोड आपके फोन पर मिल जाएगा.
MMID से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- एमएमआईडी कोड अगर आपके पास है तो आपको किसी को भी न तो अपना बैंक एकाउंट नंबर बताने की आवश्यकता है और न ही IFSC कोड. आपको केवल अपना फोन नंबर और एमएमआईडी कोड बताना होगा. इससे आप वित्तीय फ्रॉड से बच सकते हैं.
- एक फोन नंबर पर कई एमएमआईडी लिंक हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति एक फोन से कई बैंकों के ऐप का इस्तेमाल कर मोबाइल बैंकिंग करता है.
यह भी पढ़ें-