अक्सर रसोई गैस उपभोक्ताओं द्वारा गैस सिलेंडर में कम गैस मिलने या अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने की शिकायतें की जाती रहती हैं. वहीं रसोई गैस उपभोक्ताओं का गैस सिलेंडर के वजन में हेराफेरी को लेकर भी हाकर से झगड़ा होता रहता है. लेकिन अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को इन समस्याओं से परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलटर उपलब्ध हैं. ये रेग्युलेटर कई तरह से सुरक्षा देते हैं. चलिए जानते हैं कैसे मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर किचन में सिलेंडर के डॉक्टर की तरह काम करता है.


किचन में बेहद उपयोगी है मल्टी फंक्शन रेगुलेटर


1-मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर किचन को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने में अहम रोल निभाता है. यह रेगुलेटर न केवल सिलेंडर में गैस की स्थिति के बारे में बताते हैं बल्कि इनमें चाइल्ड लॉक की भी सुविधा दी गई है. वहीं गैस के अतिरिक्त प्रवाह को जांचने के लिए इन मल्टी फंक्शन रेगुलेटर में वाल्व और लीकेज डिटेक्टर भी लगा हुआ है.


2-सिलेंडर या रबर ट्यूब से अगर गैस लीक हो रही है तो मल्टी फंक्शन रेगुलेटर गैस के प्रवाह को फौरन बंद कर देता है. वहीं अगर सिलेंडर में गैस खत्म होने पर है तो मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर उपभोक्ता को अलार्म बजाकर अगाह कर देता है ताकि वह नए सिलेंडर की व्यवस्था कर सके.


3-अक्सर गैस सिलेंडर से होने वाले हादसों के पीछ इनका गलत तरीके से इस्तेमाल, खराब रबर ट्यूब और गैर मानक उपकरणों का इस्तेमाल करना बड़ा कारण होता है. लेकिन मल्टी फंक्शन रेगुलेटर इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.


क्या है कीमत


बता दें कि बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल दो तरह से उपलब्ध है. इनकी कीमत 400 से 600 रुपये के बीच रखी गई है. इस रेगुलेटर की लाइफ टाइम वारंटी होती है. लेकिन अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम है तो ये फ्री में बदल दिए जाते हैं. अन्य समस्या होने पर शुल्क वसूला जाता है.


ये भी पढ़ें


काम की बात: जानिए घर में कारपेट बिछाना क्यों है जरूरी, क्या हैं इसके फायदे


हेल्थ इंश्योरेंस वहीं लें जो इलाज से जुड़े सभी खर्चों को कवर करे, अपनी जरुरत को समझकर चुनें प्लान