No Extra Fees for Boarding Pass: फ्लाइट से ट्रेवल (Flight Travel) करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अब यात्रियों को एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर (Airport Check In) पर बोर्डिंग पास (Boarding pass) लेने के लिए अलग से शुल्क नहीं देना होगा. इस मामले पर जानकारी देते हुए नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है. मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों को यह आदेश दिया है कि पैसेंजर्स से अब बोर्डिंग पास के नाम पर किसी तरह का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें कि विमानन मंत्रालय को यह जानकारी मिली थी कि एयरलाइंस कंपनियों लोगों से चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास के लिए यात्रियों से अलग से शुल्क लेती है.


कंपनियां बोर्डिंग पास के लिए लेती है शुल्क
गौरतलब है कि एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए 200 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज लेती हैं. इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय के पास यह बात नोटिस में आई जिसके बाद मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए यह साफ कर दिया कि अब एयरलाइंस कंपनियां (Airlines Company) यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए किसी तरह शुल्क नहीं ले सकती है.


नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी-
इस मामले पर नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि MoCA के यह नोटिस में आया है कि यात्रियों से बोर्डिंग पास के लिए अलग से शुल्क लिए जा रहे हैं. ऐसे में विमानन नियम, 1937 (Aircraft Rules, 1937) के मुताबिक एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों से बोर्डिंग पास के लिए कोई भी अलग से शुल्क नहीं ले सकती है.






विमान की खराबी को लेकर मंत्रालय गंभीर
बता दें कि पिछले कुछ समय में विमानों में कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई है. इस मामले को विमानन मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को एक मीटिंग की है. इसके साथ ही कंपनियों को आदेश दिया है कि वह यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें. 


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: जुर्माने से बचने के लिए 31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न! जानें फाइल करने का आसान तरीका


IRCTC Tour: आईआरसीटीसी कम पैसों में लाया दक्षिण भारत का टूर पैकेज, रहने खाने के साथ मिलेगी कई फैसिलिटी, जानें पैकेज के डिटेल्स