Northern Railway: उत्तर रेलवे ने इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की 6 ट्रेनें, जानें इनकी डिटेल
Northern Railway Canceled 6 Trains: उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस कार्य व मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन कार्य के चलते 6 ट्रेनों को निरस्त किया है

Kaam ki Baat: उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइन फ्रेट टर्मिनस कार्य के चलते कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को 12-13 सितंबर के बीच रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार ट्रेनें कैंसल (Cancel) की हैं. यह ट्रेनें दो सितंबर तक रद्द ही रहेंगी. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि रद्द की जाने वाली ट्रेनें कौन-कौन सी हैं. जो किन-किन तारीखों में रद्द रहेंगी, जानिये इनकी पूरी डिटेल...
उत्तर रेलवे ने जिन छह ट्रेनों को रद्द किया है. वह असल में कुल तीन ट्रेनें हैं. जो दोनों तरफ से अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी. इन ट्रेनों में कानपुर सेंट्रल-काठगोदाब गरीबरथ एक्सप्रेस और दोनों सीएनबी बीआरटी मेमू स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. गरीब रथ एक्सप्रेस 12 और 13 सितंबर को रद्द रहेंगी तो कानपुर सेंट्रल से ब्रह्मावर्त तक चलने वाली सीएनबी बीआरटी मेमू स्पेशल ट्रेन 02 सितंबर तक रद्द रहेगी. अगर आप भी इन ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इनकी रद्दीकरण की तारीखें जान लें. जिससे विभिन्न असुविधाओं से आप बच सकते हैं. रद्द की गई ट्रेनों की जगह आप अन्य ट्रेनों से अपना सफर जारी रख सकते हैं.
यह ट्रेनें इन तारीखों में रहेंगी निरस्त
- 12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस 12 सितंबर को निरस्त रहेगी. यह ट्रेन काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल तक चलती है.
- 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस 13 सितंबर को रद्द रहेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चलकर काठगोदाम तक जाती है.
- 01825 सीएनबी बीआरटी मेमू स्पेशल ट्रेन 02 सितंबर तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल और ब्रह्मावर्त स्टेशन के बीच चलती है. वर्तमान में इसका संचालन विशेष रूप से किया जा रहा था.
- 0186 ब्रह्मावर्त कानपुर सेंट्र स्पेशल मेमू भी 02 सितंबर तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन ब्रह्मावर्त स्टेशन से चलकर कानपुर सेंट्रल तक पहुंचती थी.
- 01827 कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त अनारक्षित विशेष ट्रेन को भी 02 सितंबर तक रद्द रखा गया है.
- 01828 ब्रहावर्त-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन भी 02 सितंबर तक नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें
UP News: देश के 695 रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा यूपी के ओडीओपी का सामान, ऑनलाइन भी दे सकेंगे ऑर्डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

