कई बार लोगों को जानकारी के अभाव के कारण गैस सिलेंडर बुक कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन गैस सिलेंडर बुक करने का प्रोसेस बेहद ही आसान है. केंद्र सरकार की उज्जवला योजना का लाभ अब हर किसी को मिल रहा है. ऐसे में गैस एंजेसियों ने सिलेंडर बुक करने के कई तरीके दिए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो.


यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो ऐसे में आप अपने फोन से IVRS नंबर पर कॉल कर सिलेंडर बुक करा सकते हैं. इसका एक फायदा ये भी है कि आपको बुकिंग के लिए एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा. IVRS नंबर से बुकिंग के दौरान आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी, जिसके बाद आपका गैस सिलेंडर घर बैठे की बुक हो जाएगा.


वेबसाइट पर जाकर बुक कराएं गैस सिलेंडर 


यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप ऑनलाइन तरीके से भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको (Mylpg.in) पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर जाकर आपको अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी डालना होगा. यदि आपके पास एलपीजी आईडी नहीं है तो रजिस्टर भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा. पासवर्ड डालते ही आपका अकाउंट लॉग इन हो जाएगा. इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसे आपको भरना होगा. सभी जानकारी देने के बाद आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा. इस एसएमएस के जरिए बताया जाएगा कि आपका गैस सिलेंडर बुक हो चुका है या नहीं.


एसएमएस के जरिए करें बुकिंग


अब उपभोक्ता अपना गैस सिलेंडर एसएमएस के जरिए भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें (अपनी गैस एजेंसी का नाम <SPACE> Distributer Phone Number With STD Code <SPACE> Consumer number और अपने शहर के IVRS नंबर पर सेंड कर दें. इसके बाद आपको बुकिंग से जुड़ी जानकारी जानकारी के साथ एक एसएमएस मिल जाएगा और आप आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे.


व्हाट्सऐप के जरिए ऐसे करें बुकिंग


आप आप व्हाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसका तरीका भी बेहद आसान है. गैस बुकिंग के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर में 7588888824 नंबर सेव करना होगा. इसके बाद व्हाट्सऐप खोलकर उस नंबर पर REFILL लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जिससे आपका सिलेंडर आसानी से बुक हो सकेगा.


ये भी पढ़ें :-


क्या आपको पता है आपके एटीएम कार्ड की कैश विड्रॉल लिमिट? यहां जानें


LPG Price: जानिए 1 जनवरी से लेकर आज तक कितने बढ़े हैं गैस के दाम, आप पर कितना बढ़ा है बोझ