नई दिल्लीः आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं गैस सिलेंडर पर बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर असर डालते रहते हैं. ऐसे में आप अपने कनेक्शन के साथ मिलने वाले फायदे से अपने पैसे की बचत कर सकते हैं. देश में कई लोग जानकारी के अभाव में कनेक्शन से मिलने वाले फायदों से आज भी अंजान हैं.
गैस की डिलीवरी पर बचाएं पैसे
गैस कनेक्शन पर लाभ लेने के लिए आपके पास किसी भी गैस एजेंसी का कनेक्शन होना जरूरी है. अगर आप गैस के खत्म होने पर नए सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आप सिलेंडर को सीधे गोडाउन से लाकर गैस सिलेंडर पर वसूला जाने वाला डिलीवर चार्ज वापस पा सकते हैं. वर्तमान में एजेंसी अपने कस्टमर से 19 रुपए 50 पैसे की डिलीवरी चार्ज करती है.
यहां कर सकते हैं शिकायत
गोडाउन से सिलेंडर खुद लाने पर कोई भी एजेंसी अपने ग्राहक को डिलीवरी के लिए लिया जाने वाला पैसा वापस करने को मजबूर होती है. अगर आपकी एजेंसी ऐसा करने से मना करती है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकती है. एजेंसी संचालक के पैसे वापस नहीं करने की दशा में आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
रेगुलेटर भी फ्री में बदले
इसके साथ ही बता दें कि अगर आपका रेगुलेटर किसी भी दशा में लीक होने लगता है तो एजेंसी इसे फ्री में बदल कर देती है. इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जा सकता है. फ्री में रेगुलेटर को बदलने के लिए आपके पास एजेंसी का सब्सिक्रिप्शन वाउचर होना चाहिए. एजेंसी में सब्सक्रिप्शन वाउचर रेगुलेटर के नंबर को मिलान होने पर ही आपका रेगुलेटर मुफ्त में बदल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें
दिल्लीः कोरोना के चलते ग्राहकों की संख्या में कमी का असर, बंद हो सकते हैं 40 फीसदी रेस्टोरेंट
अमित शाह बोले- बीजेपी बंगाल में जीतेगी तो यहीं की माटी का लाल होगा अगला सीएम