PAN Card Update: पैन कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स (Important Documents) में से एक हो गया है. इसकी जरूरत हर जगह जैसे बैंक, आस्पताल, कॉलेज, जॉब आदि हर जगह पड़ती है. लेकिन, कई बार इसमें गलत नाम, पिता का नाम दर्ज हो जाता है. ऐसे में इसे सही करवाने में बहुत मेहनत लगती है.  आगर आपके पैन में भी सही जानकारी दर्ज नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप जल्दी ही इन गल्तियों को rectify कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे घर बैठे पैन कार्ड (Steps to Correct Details in PAN Card) की गलतियों को दूर किया जा सकता है. जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में जानते हैं-


पैन कार्ड को Rectify करने का आसान तरीका-


Step 1: पैन कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर सबसे पहले आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें.
Step 2: इस पर क्लिक करने पर आप सीधे NSDL की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद उसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
Step 3: इसके बाद आप आखिरी ऑप्शन पर जाकर Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आपसे बहुत से डिटेल्स मांगे जाएंगे. उन सभी डिटेल्स को भर दें.
Step 5: इसके बाद आपको Capta फिल करना होगा.
Step 6: इसके बाद आप verification में अपने आधार, पासपोर्ट या किसी अन्य Document को दें सकते हैं.
Step 7: इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपका बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर आ जाएगा. इन दोनों नंबर को सेव कर दें.
Step 8: इसके बाद आपका फॉर्म खुल जाएगा और इसके बाद उस फार्म में सभी गलतियों को ठीक कर दें.
Step 9: इसके बाद आप Submit कर दें.
Step 10: कुछ ही दिन के इंतजार के बाद आपका update आधार कार्ड मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Verification: अब ऑफलाइन भी होगा आधार का वेरिफिकेशन, जानें ये स्टेप


Indian Railway टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे में दे रहा है 10 लाख तक का बीमा कवर, जानिए क्या है ये पॉलिसी