Pet Insurance in India: इंस्टाग्राम (Instagram) पर कई सेलिब्रिटीज अपने पालतू जानवरों (Pet Videos) के साथ रील्स, फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. इसे उनका असर कहें या भारतीयों के बीच जानवरों को लेकर बढ़ी संवेदनशीलता (Pet Owner to Pet Parents), मगर नतीजा यह है कि आज कई घरों में एक से ज्यादा पालतू जानवर नजर आते हैं. पहले कुछ ही घरों में पालतू जानवर होते थे, वो भी केवल एक. लेकिन आज अधिकतर घरों में पेट्स नजर आते हैं. कई लोग या कई कपल्स तो दो-तीन जानवरों को घर में रख कर पाल रहे हैं .
बढ़ा है पेट केयर मार्केट का दायरा
बाजार में आज पालतू जानवरों की खाने-पीने की ब्रांडेड चीजों से लेकर शैंपू, साबुन और डिजाइनर कपड़े, जूते भी मौजूद है. लोग भी दिल खोलकर इन सब पर खर्च कर रहे हैं. यही वजह है कि भारत में पेट पार्क, पेट शो, पेट स्टफ जैसे कई थीम आधारित दुकानों से बाजार सजा है.
पालतू जानवरों का बीमा भी हो रहा लोकप्रिय
भारत में पहले गाय, भैंस, बकरियों का बीमा (Cattle and Livestock Insurance) ही गंभीरता से लिया जाता था क्योंकि ये आय का जरीया होते हैं. मगर इन दिनों जिस तरह पालतू जानवरों पर सालाना कम से कम 70-80 हजार का खर्च आ रहा है, ऐसे में लोग अपने जानवरों का बीमा करना उचित समझ रहे हैं.
पालतू जानवरों का बीमा कराने के लाभ
प्रदूषण और केमिकल एक्सपोजर की वजह से केवल आम इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. सबसे अहम बात यह है कि अब लोग पालतू जानवरों को घर के सदस्य जैसा मानते हैं और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं. इसलिए जब भी किसी उन्हें कोई बीमारी होती है या उनका एक्सिडेंट होता है, लोग इलाज कराने से पीछे नहीं हटते. अगर आप भी इन्हीं जागरुक और संवेदनशील लोगों में से एक हैं तो जानें पेट इंश्योरेंस के फायदे-
- बेहतर हेल्थकेयर (Pet Healthcare): पेट इंश्योरेंस में कई तरह की ट्रीटमेंट- डेंटल, पैरासाइट जनित, कैटरैक्ट, फ्रैक्चर, प्रेग्नेंसी, आदि कवर होते हैं.
- पैसे की बचत (Medical Expense): अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि किसी कुत्ते ने सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक बॉटल को निगल लिया या एक्सिडेंट में जख्मी हो गया. ऐसी परिस्थिति में आपको अपने पालतू जानवर के इलाज के लिए पैसे जुटाने या सेविंग्स तोड़ने की नौबत नहीं आएगी.
- अतिरिक्त कवरेज (Insurance Riders): कई कंपनियों की पॉलिसी में केवल इलाज या एक्सिटडेंट ही नहीं बल्कि उनके चोरी होने या गुम हो जाने यहां तक कि उनके विदेशी ट्रिप को भी कवर करती हैं. अगर आपके पालतू जानवर ने किसी अन्य को नुकसान पहुंचाया तो उस परिस्थिति में होने वाले खर्चों को भी पेट इंश्योरेंस भी शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें-