Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana: असंगठित क्षेत्रों (Unorganised Sector) से जुड़े लोगों को सबसे पहले इस बात की चिंता रहती है बढ़ती उम्र के साथ वह मेहनत मजदूरी नहीं कर पाएंगे. ऐसी स्थिति में घर का खर्च कैसे चलेगा इस बात की हर श्रमिक (Labourer) को चिंता रहती है. श्रमिकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक शान पेंशन योजना (Pension Plan) चलाई है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana).
इस योजना के जरिए कामगारों को हर महीने 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपये के पेंशन की सुविधा मिलती है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा. यह राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच में होगी. इसके बाद आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी. तो चलिए हम आपको प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए 60 वर्ष की उम्र के बाद उन लोगों को योजना का लाभ मिलेगा जो स्वरोजगार हैं या असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इसके अलावा घरेलू मजदूर, घर बनाने वाले मजदूर, कृषि मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले लोग यह सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं या ईपीएफओ (EPFO), एनपीएस (NPS) और ईएसआईसी (ESIC) के मेंबर हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
करना होगा इतना निवेश
आपको बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये के पेंशन का लाभ मिलेगा. ऐसे में सालाना आपको 36,000 रुपये का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र तक इस योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं. ऐसे में आपको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का प्रीमियम (Premium) देना होगा. अगर किसी पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके पत्नी या पति को पेंशन की राशि मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC
New Business Idea: कम पैसों में शुरू करें LED बल्ब बनाने का बिजनेस, 50 हजार में लगाएं प्लांट