PNB Credit & Debit Card Offers: पीएनबी (PNB) यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इसके देश भर में करोड़ों ग्राहक हैं. आपने भी अगर पीएनबी का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ले रखा है तो यह खबर आपके काम की है है. पीएनबी अपने कार्ड होल्डर्स को के लिए तरह-तरह के ऑफर्स (PNB Card Offers) लेकर आता रहता है. इसमें से कई ऑफर्स क्रेडिट (Credit Card) तो कई डेबिट कार्ड (Debit Card) के लिए वैलिड होते हैं.


आप इन ऑफर्स के जरिए ट्रेवलिंग, मूवी टिकट बुकिंग (Movie Ticket Booking), ऑनलाइन खाना ऑर्डर (Online Food Order) करने आदि चीजों में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. हम आपको पीएनबी के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं-


1. होटल और फ्लाइट बुकिंग पर मिल रहा यह स्पेशल ऑफर
पीएनबी ने अपने ग्राहकों को स्पेशल लाभ देने के लिए क्लियरट्रिप से साझेदारी की है. इसमें फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग पर पीएनबी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स (PNB Offers for Hotel Booking) को स्पेशल लाभ मिलता है. फ्लाइट की बुकिंग पर ग्राहकों को 15% डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. वहीं होटल बुकिंग पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह सभी ऑफर्स का का फायदा क्लियरट्रिप की वेबसाइट के जरिए बुधवार के दिन बुकिंग करने पर मिलता है. इस ऑफर का फायदा आप वर्चुअल डेबिट कार्ड के जरिए भी उठा सकते हैं.






2. मूवी टिकट बुकिंग पर मिल रहा डिस्काउंट
अगर आप पेटीएम (Paytm) के जरिए मूवी टिकट (Movie Ticket) की बुकिंग करते हैं तो आपको 50 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा. यह ऑफर सभी पीएनबी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए वैलिड है. आपको कम से कम दो टिकट पर 250 रुपये का खर्च करना होगा. इसके बाद यह कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में भेज दिया जाएगा.


3. Swiggy ऑर्डर पर मिलेगा यह स्पेशल डिस्काउंट
अगर आप वीकेंड पर बाहर से खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए पीएनबी एक शानदार ऑफर लेकर आया है. Swiggy के जरिए वीकेंड पर खाना ऑर्डर करने पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है. आपको 300 रुपये से आधिक के डिस्काउंटपर 125 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको PNBFOODIE का ऑफर लगाना होगा. इस ऑफर का लाभ गुरुवार से लेकर रविवार तक ही मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: रेलवे ने आज 149 ट्रेनों को किया रद्द, 23 ट्रेनें डायवर्ट, ऐसे जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस


Indian Railway : Shravani Mela के लिए रेलवे चला रही स्‍पेशल ट्रेन, आसान होगा सफर