PNB Cyber Alert for Cyber Fraud: इंटरनेट ने हम सभी के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. पिछले कुछ सालों में इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) ने हमारे बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) के तौर तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है. आजकल लोग शॉपिंग से लेकर मेडिसीन तक जस कुथ ऑनलाइन खरीदने लगे हैं. इसके लिए वह ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेते हैं. इस कारण लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो गई है.
साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के बढ़ते मामले
इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आजकल साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह की तरकीबों से लूटने में लगे हैं. साइबर अपराधी बैंक ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. ऐसे में इस देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को सतर्क किया है. बैंक ने ग्राहकों को साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) से सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही बैंक ने किसी तरह की धोखाधड़ी के मामले में तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है.
पीएनबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर कोई साइबर अपराधी आपको फिशिंग के जरिए फंसाने की कोशिश करता है तो ऐसी स्थिति में अपनी शिकायत तुरंत दर्ज कराएं. इसके लिए आप साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा आप साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल (Cyber Crime Helpline Number) करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय-
- खुद को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए आप अपनी निजी जानकारी को बिल्कुल किसी से शेयर न करें.
- किसी भी ऑफर के लिंक पर क्लिक करने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके उस ऑफर के बारे में वेरीफाई करें.
- आपने पैन कार्ड (PAN Card) डिटेल्स, आधार डिटेल्स (Aadhaar Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पिन, कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
- टेलीकॉम कंपनी के द्वारा किए गए कॉल पर अपनी निजी जानकारी न शेयर करें.
ये भी पढ़ें-