Post Office FD: पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा रिटर्न, जानें योजना के सभी डिटेल्स
FD Scheme: पोस्ट ऑफिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट ऑफिस में एफडी करना एक आसान प्रक्रिया है. इसमें आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक की एफडी कर सकते हैं.
Post Office Fixed Deposit Schemes: इंडियन पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. देश में बड़ा मध्यम वर्ग है तो आज भी मार्केट का जोखिम (Market Risk) वाली स्कीम पर निवेश करना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप मार्केट जोखिम से दूर निवेश ऑप्शन की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश कर सकते हैं.
वैसे तो बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन देते हैं लेकिन, उनके ब्याज दर अक्सर कम रहते हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस की एफडी पर ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न के साथ-साथ सरकार की सुरक्षा गारंटी भी मिलती है.अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम पर निवेश के प्लान बना (Post Office FD Scheme) रहे हैं तो हम आपको इस स्कीम की कुछ खास बातें बताते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
पोस्ट ऑफिस स्कीम में इतने समय के लिए कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पोस्ट ऑफिस में एफडी करना एक आसान प्रक्रिया है. इसमें आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक की एफडी कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की FD पर मिलता है इतना ब्याज
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में 7 दिन की अवधि से लेकर 1 साल तक की अवधि की एफडी पर आपको 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं 1 साल 1 दिन की एफडी से लेकर 2 साल की एफडी पर भी आपको 5.50 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. वहीं 3 साल की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर और 3 से 5 साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज दर मिलता.
पोस्ट ऑफिस FD पर ग्राहकों को मिलता है यह लाभ
- इस स्कीम में निवेश करना मार्केट जोखिमों से दूर है.
- आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा मिलती है.
- इस स्कीम के जरिए कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) कर सकते हैं.
- आप से ज्यादा एफडी पोस्ट ऑफिस में बना सकते हैं.
- 5 साल की एफडी स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
पोस्ट ऑफिस एफडी खोलने का तरीका-
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में आप एफडी खोलने के लिए आप अपने घर के पास किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खोल सकते हैं. एफडी खोलने के लिए आपको मिनिमम 1,000 रुपये निवेश करने होंगे. आप एफडी में 100 के मल्टीपल में ही निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर की होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
PIB Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज होने वाला है माफ? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
Cyber Fraud: PNB ग्राहक ध्यान दें! आपके साथ हुई है ऑनलाइन धोखाधड़ी तो तुरंत इस नंबर पर मिलाएं कॉल