भारतीय डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कई बीमा योजनाएं चलाता है. पोस्ट ऑफिस की बीमा योजनाओं का प्रीमियम कम होता है जिससे इनका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों और कमजोर वर्गों को मिल सके. ऐसी ही एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ‘ग्राम संतोष’ है. यह एक एंडोवमेंट प्लान है और इसके कई फायदे हैं. इसमें 10 लाख तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है.
स्कीम का लाभ लेने के लिए इतनी होनी चाहिए उम्र
इंडिया पोस्ट ऑफिस की ग्राम संतोष पॉलिसी लेने वाले की उम्र 19 साल से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम के तहत लोन की सुविधा भी मिलती है और पॉलिसी के तीन साल होने के बाद लोन लिया जा सकता है. इस स्कीेम के तहत मैच्योारिटी का समय पहले से तय होता है.
स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश
ग्राम संतोष स्कीम में 10,000 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है. इसमें अधिकतम 10 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है और तीन साल बाद स्कीम को सरेंडर भी किया जा सकता है. बीमाधारक की मौत होने पर नॉमिनी को अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि का पूरा भुगतान होता है. इस पॉलिसी में नॉमिनी बदलने की भी सुविधा है.
बोनस की राशि
इस स्कीम में हर साल बीमित राशि के हिसाब से 1000 रुपये पर 48 रुपये का बोनस मिलता है. पांच साल पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर बोनस की राशि नहीं मिलती है. पॉलिसी 5 साल के बाद सरेंडर की जाती है तो बोनस का भुगतान होता है. इसके अलावा पॉलिसी के पांच साल पूरे होने से पहले लोन लेने पर भी बोनस का फायदा नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें-
आपका म्यूचुअल फंड, बैंक एफडी, पीएफ में लगाया पैसा कितने समय में होगा डबल-ट्रिपल, जानें इस नियम से
आप कुछ मिनट में बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड, वेरिफिकेशन भी तुरंत होगा, जानें पूरा प्रोसेस