Punjab and Sind Bank FD Rate Hike: एक और सरकारी सेक्टर के बैंक यानी पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) नें फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (PSB FD Rates) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसका सीधा असर बैंक के कस्टमर्स पर पड़ेगा और उन्हें अब एफडी स्कीम (Punjab and Sind Bank FD Rates) पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बैंक नें अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग ब्याज ब्याज दरों को तय किया है. बैंक ने यह नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें कल यानी 11 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी.


हाल ही में बैंक ने 1 जुलाई 2022 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. लगातार पिछले कुछ समय से की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने एफडी और सेविंग खाते की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं क्योंकि रिजर्व बैंक ने मई और जून के महीने में मिलाकर कुल 0.90% प्रतिशत रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर बैंक के जमा खातों और एफडी की ब्याज दरों पर पड़ा है. अगर आप भी पंजाब और सिंध बैंक के ग्राहक हैं तो हम आपको लेटेस्ट ब्याज दरों (Punjab and Sind Bank Latest FD Rates) के बारे में बता रहे हैं-


बैंक की 2 करोड़ रुपये की एफडी पर मिलेगा इतना रेट ऑफ इंटरेस्ट-



  • 7 से 14 दिन- 2.80%

  • 15 से 30 दिन- 2.80%

  • 31 से 45 दिन- 2.80%

  • 46 से 90 दिन- 3.70%

  • 91 दिन से 120 दिन- 3.90%

  • 121 दिन से 150 दिन- 3.90%

  • 151 दिन से 179 दिन- 3.90%

  • 180 दिन से 269 दिन- 4.45%

  • 270 दिन से 364 दिन- 4.50%

  • 1 साल से 2 साल तक- 5.35% (पहले 5.25%)

  • 2 साल से लेकर 3 साल तक- 5.40% (पहले 5.40%)

  • 3 साल से 5 साल तक- 5.60% (पहले 5.55%)

  • 5 से 10 साल तक- 5.55%


PSB के सेविंग अकाउंट खाते पर मिलने वाला रेट ऑफ इंटरेस्ट-



  • 1 करोड़ के डिपॉजिट पर- 2.80%

  • 1 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के डिपॉजिट पर- 2.90%

  • 100 करोड़ से ऊपर के डिपॉजिट पर- 3.00%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: रेलवे ने आज 190 ट्रेन कर दी कैंसिल, स्टेशन जाने से पहले गाड़ी का चेक करें स्टेटस


Defence Exports: 2021-22 में भारत ने 13,000 करोड़ रुपये का किया डिफेंस एक्सपोर्ट, 5 सालों में 8 गुना बढ़ा