PVC Aadhaar Card: आधार का करना है वेरिफिकेशन तो पीवीसी आधार कार्ड के क्यूआर कोड को करें स्कैन! जानें इसे ऑर्डर देने का आसान तरीका
QR Code Scan: UIDAI द्वारा कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स ऐड किए गए हैं. इसमें पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रो टेक्स्ट लगाए गए हैं. इसके जरिए कार्ड का तत्काल वेरिफिकेशन आप कर सकते हैं.
PVC Aadhaar Card QR Code Scan: आजकल के समय में पहचान के लिए सबसे ज्यादा जिस आईडी प्रूफ (ID Proof) का इस्तेमाल किया जाता है वह है आधार कार्ड. आधार कार्ड बाकी डॉक्यूमेंट्स से अलग है क्योंकि इसमें सभी नागरिकों के एड्रेस, नाम, लिंग, उम्र के अलावा बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Information) भी दर्ज होती है. इसे सरकारकी संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ इसके फीचर्स को भी बेहतर बनाने का काम UIDAI कर रहा है. अगर आप आधार कार्ड का वेरिफिकेशन (Aadhaar Card Verification) करना चाहते हैं तो पीवीसी आधार कार्ड के जरिए वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
PVC आधार के जरिए करें वेरिफिकेशन-
पीवीसी आधार कार्ड देखने बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होता है और इसमें क्यूआर कोड मौजूद होता है जिसके जरिए नागरिक अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं. इस कार्ड में UIDAI द्वारा कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) ऐड किए गए हैं. इसमें पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रो टेक्स्ट लगाए गए हैं. इसके जरिए कार्ड का तत्काल वेरिफिकेशन (Instant Verification) आप कर सकते हैं. इसके साथ ही यह कार्ड पानी से नहीं भीगता है और इसकी ड्यूरेबिलिटी भी ज्यादा होती है.
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका-
1. नया पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
2. इसके बाद My Aadhaar Card के सेक्शन पर क्लिक करें
3. आगे Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
4. इसके बाद यहां 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें. यहां आप 16 डिजिट का का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी भी फील कर सकते हैं.
5. फिप सिक्योरिटी कोड और कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
7. इसके बाद आपके सामने आधार का प्रिव्यू आएगा.
8. इसके बाद आपको इस कार्ड पेमेंट करना होगा.
9. इसके बाद कार्ड आपके एड्रेस पर 50 रुपये में पहुंच जाएगा.
पीवीसी कार्ड कार्ड करने के देना होगा यह शुल्क-
UIDAI पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को ऑर्डर करने के लिए आपको शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क है 50 रुपये. इस शुल्क को आप ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IRCTC E-Catering: ट्रेन में अपनी सीट पर बैठे मंगवाएं टेस्टी खाना! जानें बुकिंग का आसान तरीका