Rule Of Two Train Stops: बोर्डिंग स्टेशन से छूटी ट्रेन, क्या अगले स्टेशन से पकड़ सकते हैं? जानिए नियम
Rule Of Two Train Stops: कई बार यात्रियों की निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में क्या अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. क्या और पैसे देने होंगे? जानिए इन सभी सवालों के जवाब.
![Rule Of Two Train Stops: बोर्डिंग स्टेशन से छूटी ट्रेन, क्या अगले स्टेशन से पकड़ सकते हैं? जानिए नियम Railway Rules If a passenger misses boarding the train from the designated boarding station Rule Of Two Train Stops: बोर्डिंग स्टेशन से छूटी ट्रेन, क्या अगले स्टेशन से पकड़ सकते हैं? जानिए नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/f104383603ebbba7a92ee28b771749a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rule Of Two Train Stops: जीवन में हम कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर करते हैं. रेलवे (Railway) देश की लाइफलाइन मानी जाती है क्योंकि हर दिन करोड़ों की संख्या में नागरिक ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. वहीं कुछ लोगों की कई बार ट्रेन भी (Train Miss) छूट जाती है. ऐसे में कुछ नियम हैं (Railway Rules) जिनकी जानकारी होना जरूरी है. अगर किसी यात्री की निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूट जाती है, तो क्या वो अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकता है, और क्या उसे अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर कोई जुर्माना देना पड़ता है. इन सभी सवालों के जवाब जानने जरूरी हैं जो हम आपको बता रहे हैं.
निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूटने के मामलों में सबसे पहली बात ये है कि यदि कोई यात्री निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने से चूक जाता है, तो टिकट कलेक्टर कम से कम एक घंटे तक या ट्रेन के अगले दो स्टॉप से गुजरने तक किसी और को अपनी सीट नहीं दे सकता है. ये यात्री को अगले दो स्टॉप में से किसी से भी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति देता है.
बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए पकड़ सकते हैं ट्रेन
यात्री अगले दो स्टॉप में से कहीं से भी ट्रेन पकड़ सकता है और इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ते हैं. कई मामलों में देखा गया है कि जब यात्री निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूटने पर अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं तो टीटी उनसे कुछ पैसे देने की डिमांड करते हैं. जिन लोगों को नियम की जानकारी नहीं होती वो पैसे दे देते हैं. लेकिन नियम ये है कि आप बिना कोई पैसा दिए अगले दो स्टॉप में से कहीं से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं.
मान लीजिए कि आप दिल्ली से हैदराबाद जा रहे हैं और नई दिल्ली स्टेशन आपका निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन है. लेकिन किसी वजह से आपकी ट्रेन छूट जाती है. वहीं नई दिल्ली स्टेशन के बाद ट्रेन के अगले दो स्टेशन फरीदाबाद और आगरा हैं तो आप इन दोनों में से कहीं से ट्रेन पकड़ सकते हैं. तो इस तरह से रेलवे का ये नियम (Railway Rules) है कि आप निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूटने (Train Miss Rules) पर भी अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं वो भी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए.
ये भी पढ़ें-
Spy Camera: कमरे या बाथरूम में लगे स्पाई कैमरे का इस तरह लगाएं पता, जानें इसका आसान तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)