Kaam Ki Baat: कोलकाता में पुरानी गाड़ी का आरसी ट्रांसफर कैसे होता है? जानें आरसी ट्रांसफर की फीस और प्रक्रिया
Transfer Of Vehicle Ownership In Kolkata: कोलकाता में अगर आपने पुरानी गाड़ी खरीदी या कहीं और से खरीदी पुरानी गाड़ी चला रहे हैं तो 30 दिन के अंदर आरसी ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें.
RC Transfer In Kolkata: अगर आपने कहीं और से पुरानी गाड़ी खरीदी या कोलकाता में ही किसी और से पुरानी गाड़ी खरीद कर चला रहे हैं तो इस्तेमाल की हुई गाड़ी खरीदने के 30 दिन के अंदर आरसी ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर दें. अगर गाड़ी खरीदने के 30 दिन के अंदर आपने आरसी ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं दिया तो प्रति माह 500 रुपये की दर से आप पर जुर्माना लगेगा.
अगर आपने जो पुरानी गाड़ी खरीदी है वह मूल रूप से किसी अन्य राज्य में रजिस्टर्ड है तो आरसी ट्रांसफर से पहले उसे कोलकाता में री-रजिस्टर कराना होगा और रोड टैक्स का भुगतान करना होगा.
कोलकाता में रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) की लिस्ट-
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-01 (दो पहिया वाहन के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-02 (निजी चार पहिया वाहन के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-03 (माल वाहक के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-04 (व्यवसायिक वाहन के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-05 (व्यवसायिक वाहन के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-06 (निजी वाहन के लिए)
- कोलकाता बेल-टाल आरटीओ- WB-07 (निजी वाहन के लिए)
कोलकाता में आरसी ट्रांसफर की प्रक्रिया
स्टेप-1: अगर गाड़ी बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों अलग-अलग आरटीओ क्षेत्र में रहते हैं तो पुराने आरटीओ, यानी जिस आरटीओ में गाड़ी पहले से रजिस्टर्ड है वहां से अनापत्ति प्रनमाण पत्र लें
स्टेप-2: नए आरटीओ यानी जिस आरटीओ में गाड़ी और गाड़ी के मालिक का नाम और आरसी ट्रांसफर कराना है वहां आरसी ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें
स्टेप-3: अगर गाड़ी किसी अन्य राज्य से खरीदी गई है तो नए आरटीओ में उसके री-रजिस्ट्रेशन के लिए भी आवेदन दें
स्टेप-4: रोड टैक्स भरें
कोलकाता में आरसी ट्रांसफर का खर्च और समय
कोलकाता में आरसी ट्रांसफर के लिए 150 से 300 रुपये निर्धारित हैं. इस प्रक्रिया में 30-45 दिन का वक्त लग सकता है. हालांकि, कई लोग बिचौलिये के माध्यम से ही इस काम को करा लेना बेहतर समझते हैं.
यह भी पढ़ें-