Salary of IAS Officer: यूपीएससी (Union Public Service Commission) की हर साल लाखों छात्र तैयारी करते हैं. तैयारी कर रहें हर छात्र का यह सपना होता है कि वह UPSC एग्जाम को निकालकर IAS अधिकारी बने और देश की सेवा करें. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस प्रतिष्ठित एग्जाम को निकालने के बाद किसी भी IAS अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है. तो आइए जानते हैं इस बारे में-
IAS अधिकारी करते है इन विभागों में काम
जो भी व्यक्ति UPSC एग्जाम को निकालकर IAS अधिकारी बनता है उसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से नौकरशाही में काम करने का मौका मिलता है. इसके साथ ही उनकी नियुक्ति विभिन्न मंत्रालयों, प्रशासन के विभागों में भी होती है. एक अधिकारी का सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet Secretary) का होता है.
IAS अधिकारी वेतन इतना होता है
आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा को पास करके बनें IAS अधिकारी को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार किसी भी IAS अधिकारी का बैसिक सैलरी 56100 रुपये है. इसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. भत्ता मिलाकर कुल सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह से ज्यादा ही होती है. वहीं कोई IAS अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक पहुंच जाता है तो उसकी सैलरी 2,50,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच जाती है.
बता दें कि IAS सैलरी स्ट्रक्चर को 8 ग्रेड में Divide किया गया है. इसके अनुसार उसे एक फिक्स्ड बेसिक पे और ग्रेड पे मिलता है. इसके साथ ही उसे महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance), वाहन भत्ता (Conveyance Allowance) भी मिलता है.
ये भी पढ़ें-
Melting Glaciers: जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ता खतरा, धरती की ऊपरी परत हो रहें बड़े बदलाव
केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए फॉलो करने पड़ते हैं यह प्रोटोकॉल, जाने पूरी प्रक्रिया