Tips to Prevent Sale Shopping Fraud: बच्चे हो या बड़े सभी लोगों को शॉपिंग का शौक (Shopping Fraud) होता है. साल में कुछ ऐसे मौके आते है जब बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Company) सेल लगती हैं. इन सेल में मिलने वाले सामान बेहद कम दाम में मिल जाते हैं इसलिए लोग इन सेल में शॉपिंग (Sale Shopping) करना बहुत पसंद करते हैं. इन सेल की जानकारी कई तरह के Advertisment से दी जाती है. लेकिन, कई बार सेल में सामान खरीदने के चक्कर में लोग ठगी का भी शिकार हो जाते हैं. लोग एसी चीजें भी खरीद लेते हैं जो उनके काम की नहीं हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले जिससे आप सेल में शॉपिंग करने के दौरान किसी ठगी का शिकार नहीं होंगे-


आपको बता दें कि सेल में शॉपिंग करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप केवल कम दाम देखकर बेकार के चीजों की शॉपिंग ना कर लें. इससे आपको नुकसान हो सकता है और आपके महीने के बजट को बिगाड़ सकता है.


बिना डिस्काउंट के प्रोडक्ट तक बहुत इस तरह पहुंच जाते हैं लोग-
-किसी भी स्पेशल मौके पर जैसे दिवाली, 26 जनवरी, न्यू ईयर आदि के मैके पर कंपनी द्वारा बंपर सेल (Bumper Sale) का विज्ञापन दिया जाता है.
-इसके क्लिक करने पर हम उस पेज पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद आपको शॉपिंग कोड (Shopping Code) डालने के लिए कहा जाता है.
-इसके बाद कई बार आपको ऑप्शन में कई ऐसे प्रोडक्ट दिखाई देने लगते हैं जिस पर डिस्काउंट नहीं होता है. ऐसे में बाद में आप उन बिना डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट को भी चुन लेते हैं.
-इसके बाद कई बार आप उन्हें भी खरीद लेते हैं.  


ये भी पढ़ें: PAN Card: पार्टनरशिप फर्म के लिए बनवाना है पैन कार्ड तो इस तरह फटाफट करें अप्लाई, ये है पूरा प्रोसेस


इन प्रोडक्ट पर मिलती है ज्यादा छूट-
आपको बती दें कि ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों ही जगह सेल में उन चीजों में सबसे ज्यादा छूट रहती है जिसकी सेल सबसे कम रहती है. ऐसे में फेस्टिव सीजन में की बार ज्यादा सामान खरीदने के चक्कर में लोग बेकार चीजें भी खरीद लेते हैं. लोगों को ऐसा लगता है कि बाद में इसके दाम बढ़ जाएंगे. ऐसे जल्दबाजी में लोग गलत चीजों को सलेक्ट कर लेते हैं. कई बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से लोगों को बार-बार मैसेज कॉल करके इन चीजों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. फेस्टीव सीजन में इन कॉल और मैसेज के कारण कई बार हम उन चीजों को खरीद लेते हैं जो हमारे काम की नहीं है. इसलिए आप ऐसी चीजों और मैसेज से बचें और सेल में सस्ते के चक्कर से खुद को बचा कर रखें. इससे आपके पैसों की बर्बादी भी नहीं होगी और आप सही और जरूरत की चीजें सलेक्ट कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: UIDAI ने नागरिकों के लिए लिया यह बड़ा फैसला, आधार कार्ड से संबंधित सभी परेशानियां होगी दूर!