फ्रॉड को लेकर SBI की चेतावनी, अकाउंट को लूटने से बचाने के लिए रहें सतर्क, ये काम हरगिज नहीं करें
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सतर्क करते हुए कहा है कि, जालसाज सोशल मीडिया पर फर्जी या फेक मैसेज भेज रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि बैंक की ओर से ग्राहकों को कई भी मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर को अलर्ट जारी किया है. एसबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के फेक मैसेज के झांसे में न आएं. दरअसल बैंक ने ग्राहकों को साइबर क्रिमिनल्स से सावधान किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क करते हुए कहा है कि, जालसाज सोशल मीडिया पर फर्जी या फेक मैसेज भेज रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि बैंक की ओर से ग्राहकों को कई भी मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं.
एसबीआई ने ट्वीट कर ग्राहकों को किया सावधान
बता दें कि एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को सावधान किया है. ट्वीट में एसबीआई ने कहा है कि, “ग्राहकों से निवदेन है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी मैसेज के झांसे में न आएं. बैंक ने कहा है कि, अगर आपने इसका ध्यान नहीं रखा तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.” बैंक द्वारा ग्राहकों से ये भी अनुरोध किया गया है कि वे अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें. इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि कस्टमर अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को भी किसी के साथ शेयर न करें.
एसबीआई बैंक अक्सर जारी करता रहता है अलर्ट
गौरतलब है कि एसबीआई द्वारा इससे पहले भी बैंक के नाम से चल रही फर्जी वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की थी कि वे ऐसे मैसेज पर ध्यान न दें, जो उन्हें इस वेबसाइट पर पासवर्ड या अकाउंट से संबंधित जानकारी अपडेट करने के लिए कह रहे हों. वैसे बता दें कि एसबीआई अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट्स की सुरक्षा की खातिर समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहता है. बैंक द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल व एसएमएस के जरिए ग्राहकों को अलर्ट भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें
Investment Tips: आसान है गोल्ड ईटीएफ में निवेश,अच्छा रिटर्न देने में भी है आगे
एफडी के ब्याज में कमी से कॉरपोरेट बॉन्ड की मांग में तेजी, बेहतर रिटर्न के लिए बेहतर विकल्प