भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 75वें स्वतंत्रता दिवर के मौके पर एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. यह प्लेटिनम डिपॉजिट स्कीम सीमित समय के लिए ही है. इस स्कीम का लाभ 15 अगस्त से 14 सितंबर, 2021 तक लिया जा सकता है.
एसबीआई ने इसकी जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा “प्लेटिनम डिपॉजिट के साथ भारत की आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने का समय आ गया है. एसबीआई के साथ टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट आकर्षक फायदों का लाभ उठाएं. ऑफर 14 सितंबर 2021 तक ही है.
प्लेटिनम डिपॉजिट स्कीम की खास बातें
समय सीमाः इस स्कीम में 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन के लिए पैसा डिपॉजिट कराया जा सकता है.
स्कीम के लिए पात्रता
- NRE और NRO सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से कम)
- नए और रिन्यूअल डिपॉजिट.
- केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट.
- NRE डिपॉजिट (525 दिनों और 2250 दिनों के लिए हैं)
इंटरेस्ट रेट
- एसबीआई 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90% ब्याज देता है लेकिन प्लेटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज मिलेगा.
- वहीं,535 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर फिलहाल 5% ब्याज दिया रहा है पर प्लेटिनम डिपॉजिट पर 5.10% ब्याज मिलेगा. जबकि 2250 दिन की समय सीमा के लिए 5.40% ब्याज मिल रही है. प्लेटिनम स्कीम इस समय सीमा के लिए 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है.
- एसबीआई ने कहा कि सीनयर सिटीजन और एसबीआई पेंशनभोगियों को 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए SBI WECARE स्कीम के तहत लाभ मिलता रहेगा.
ब्याज का भुगतान
- टर्म डिपॉजिट – मासिक या तिमाही अंतराल पर ब्याज का भुगतान.
- स्पेशल टर्म डिपॉजिट - मैच्योरिटी पर पर ब्याज का भुगतान.
- ब्याज, टीडीएस का नेट कस्टमर के अकाउंट में जमा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Cryptocurrency price today: कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में दर्ज हुआ उछाल, जानें बिटकॉइन के आज के रेट
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में आया हल्का उछाल, जानिए आज का भाव