ऐसा अक्सर होता है कि इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते वक्त हमारा ध्यान किसी नयी धुन, संगीत या डायलॉग वाले वीडियो या रील्स की ओर आकर्षित हो जाता है. कई लोग किसी विदेशी फिल्म या वेब सीरीज के बैकग्राउंड स्कोर, ऑडियो क्लिप या खुद की रिकॉर्ड की गयी शायरी, संदेश आदि अपने इंस्टा रील्स, वीडियोज और पोस्ट में डालते हैं, लेकिन उन्हें डाउनलोड करें कैसे?


इंस्टाग्राम से म्यूजिक डाउनलोड करने का आसान तरीका


स्टेप-1: अपने फोन या कम्प्यूटर में इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और जिस वीडियो का म्यूजिक डाउनलोड करना हो उस पर जाएं.


स्टेप-2: वीडियो पोस्ट के ऊपर दाहीनी ओर बने तीन बिंदू पर क्लिक करें


स्टेप-3: “Copy Link” ऑप्शन पर क्लिक करें. आप चाहें तो उस पोस्ट को नए विंडो में खोलकर ब्राउजर से सीधे उस वीडियो के लिंक को कॉपी कर सकते हैं.


स्टेप-4: फ्री वेबसाइट 4ins (https://4ins.top/) पर जाएं और बॉक्स में वीडियो के लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें


स्टेप-5: आप mp4 या mp3 फॉर्मैट में उस वीडियो को सीधे अपने फोन या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं.


डाउनलोडिंग के वक्त रखें इन बातों का ख्याल



  • वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट 4ins के अलावा आप Offmp3 या MP3hub के माध्यम से भी इंस्टा वीडियो या ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आप केवल पब्लिक अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो को ही इन तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं. प्राइवेट प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए वीडियोज को डाउनलोड करने के लिए अकाउंट के एडमिन से संपर्क कर सकते हैं.


 यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: इंस्टाग्राम पर एनिमेटेड वीडियो और फोटो पोस्ट करने का है दिल, ये तरीका दूर करेगा मुश्किल


Kaam Ki Baat: मोबाइल में अपनी आवाज करनी है रिकॉर्ड, तो अपनाएं ये बेस्ट तरीका