काम की बात: SBI बैंक की कुछ सेवाएं आज और कल रहेंगी बंद, करोड़ों ग्राहकों को झेलनी पड़ सकती है असुविधा
SBI बैंक आज और कल के लिए कुछ सेवाओं को बंद कर रहा है. एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी SBI बैंक की कुछ सेवाएं आज और कल के लिए बंद रहेंगी. एसबीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को जानकारी दी है.
दरअसल, एसबीआई ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 16 और 17 जुलाई को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी. इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी. एसबीआई ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात को बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि रात के 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक के लिए ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
इससे पहले भी कई बार सेवाओं को बैंक बंद कर चुकी है
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अलगे दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया गया था.
देशभर में 23.9 करोड़ से अधिक लोग एसबीआई से जुड़े हुए
वहीं बैंक ने जून महीने में भी चार-चार घंटे के लिए अपनी सेवाओं को बंद किया था. आपको बता दें, देश भर में 22 हजार से अधिक बैंक की शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़. यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है. वहीं, बैंक द्वार इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों को असुविधा हो सकती है.
यह भी पढ़ें.