How to Find Spy Camera: आपने कई बार स्पाई कैमरे (Spy Camera) का नाम सुना होगा. इस कैमरे का इस्तेमाल कई बार सच्चाई का पता लगाने के लिए और भ्रष्टाचार या अपराध के मामले को एक्सपोज करने के लिए किया जाता है. लेकिन, उसके बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल भी होने लगा है. पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब गर्ल्स पीजी (Girls PG), होटल (Hostel), चेंजिंग रूम (Changing Room), सार्वजनिक टॉयलेट (Public Toilet) जैसी कई पब्लिक प्लेस पर स्पाई कैमरे पाए गए हैं.


हाल ही में एक ताजा घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से सामने आई है. यहां एक गर्ल्स हॉस्टल के बॉथरूम में एक हिडन कैमरा मिला है. इस कैमरे को हॉस्टल के संचालक ने ही वॉशरूम के शॉवर (Bathroom Shower) में लगा रखा था. इस कारण इस कैमरे पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी है. इस तरह के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इससे महिलाओं को खिलाफ होने वाले अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अगर आप इस तरह की घटनाओं से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके स्पाई कैमरे को खोज सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं-


इन जगहों पर आसानी से छुपाया जाता है स्पाई कैमरा
आमतौर पर स्पाई कैमरे को छुपाने के लिए अपराधी ऐसी जगहों का इस्तेमाल किया जाता है जहां पर लोगों की जल्दी नजर न पड़े. जैसे ऐसी के ऊपर, किताबों में, कमरे के कोने में, टीवी के ऊपर, वॉल क्लॉक (Wall Clock), पेन, परदे आदि स्थानों पर इस तरह के कैमरे को छुपाया जाता है. इसके अलावा बाथरूम या टॉयलेट (Toilet) में यह दीवार के छेद में, शॉवर आदि जैसे स्थानों पर छुपाया जा सकता है.


अंधेरे में पता लगाएं स्पाई कैमरे
आपको बता दें कि ज्यादातर स्पाई कैमरे में ऊपर के तरफ LED लाइट्स लगा होती हैं. ऐसे में कैमरे का पता लगाने के लिए उस जगह की लाइट्स को बंद कर दें. ऐसे में अंधेरे में भी स्पाई कैमरे के लाइट्स (Camera Lights) को चेक कर सकते हैं. ध्यान रखें की जिन जगहों पर ज्यादा कैमरे होने का शक है उसे ध्यान से चेक करें.


मोबाइल फोन की लें मदद
आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल फोन की मदद से भी बड़ी आसानी से LED लाइट्स का पता लगा सकते हैं. बता दें कि स्पाई कैमरे में रेडियो फ्रीक्वेंसी जनरेट होती है. आप अपने फोन से किसी नंबर पर कॉल करें. इसके बाद जिन जगहों पर कैमरा होने का शक आपको हैं उन जगहों के करीब जाएं. अगर आपको फोन कॉल में आवाज या किसी और तरह की प्रॉब्लम होती है तो समझ लें आसा पास में कोई Hidden Camera मौजूद है.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway Rules: रेलवे काउंटर से टिकट खरीदने के बाद कराना है रद्द, फॉलो करें यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


Indian Railway: जनरल टिकट की करनी है ऑनलाइन बुकिंग तो UTS On Mobile ऐप का करें यूज, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस