काम की बात: जानिए घर में कारपेट बिछाना क्यों है जरूरी, क्या हैं इसके फायदे
फर्श पर बिछे कालीन न केवल घर की शैली को निखारते हैं बल्कि घर को साफ-सुथरा भी दिखाते हैं. ड्रॉइंग रूम से शुरू हुआ कालीन का चलन अब लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, बेडरूम और स्टडी रूम होते हुए बाथरूम में भी एंट्री कर गया है.
कभी आलीशान हवेली और घरों का हिस्सा रहे कालीन आज हर घर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. बदलते समय के साथ आज हर घर के इंटिरियर डिजाइनिंग में कारपेट या कालीन भी काफी अहम हो चुके हैं. यही वजह है कि घर में महंगी-महंगी डेकोरेशन की चीजों के अलावा कारपेट या कालीन भी अब लोग काफी देख समझ कर लेते है ताकी उनके आशियाने की खूबसूरती की तारीफ हर कोई करे.
कालीन बढ़ा देता है घर की खूबसूरती
फर्श पर बिछे कालीन न केवल घर की शैली को निखारते हैं बल्कि घर को साफ-सुथरा भी दिखाते हैं. ड्रॉइंग रूम से शुरू हुआ कालीन का चलन अब लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, बेडरूम और स्टडी रूम होते हुए बाथरूम में भी एंट्री कर गया है. कालीन न केवल सुकूनदायक होते हैं बल्कि इन्हें बिछाने से घर के हर एरिये का लुक भी शानदार बन जाता है.
घर को नया लुक देने के लिए बिछाएं कालीन
अगर घर के फर्श गंदे नजर आ रहे हैं और आपका इतना बजट नही है कि आप फर्श की टाइल्स को बदलवा सकें तो आप कम खर्च में बाजार से कालीन खरीदकर इन बदरंग हो चुके फर्श पर बिछा सकते हैं और अपने घर के नया लुक दे सकते हैं. आजकल मार्किट में कॉटन से लेकर पॉलिस्टिर, एक्रेलिक आदि कई तरह के कालीन बेहतरीन रंगों और डिजाइन में उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं इन कालीनों को आसानी से घर पर ही वॉश भी किया जा सकता है.
हर बजट में बाजार में मौजूद है कारपेट
बाजार में 1000 से लेकर 10 हजार तक या इससे भी ज्यादा की कीमत के कालीन मौजूद हैं. आप अपने बजट के हिसाब से कालीन खरीद कर अपने घर के किसी भी एरिये पर बिछा सकते हैं. वहीं कारपेट खरीदते समय ये भी ध्यान रखें कि आपको कितने बड़े कारपेट की जरूरत है और किस कमरे के लिए कैसा कारपेट सही रहेगा. इन तमाम बातों को ध्यान रखकर अपने घर को नया लुक दें और अपने सपनो के घर को कारपेट से सजाएं.
ये भी पढ़ें Insurance Policy: जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा में क्या है अंतर? किसे पहले खरीदना फायदेमंद है काम की खबर: जानिए किस उम्र में खरीद लेना चाहिए इंश्योरेंस प्लान और क्या हैं इसके फायदे