Tatkal Train Ticket Booking Tips: रक्षाबंधन के साथ ही अब जल्द ही त्योहारों के सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में घर से दूर दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग घर जाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग पहले से ही अपने टिकट बुक कर लेते हैं, जबकि कई लोग ऐसे होते हैं जिनका घर जाने का प्लान अचानक बनता हैं.


ऐसे लोगों को रेलवे टिकट बुकिंग की तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होता है. आम तौर पर लोग तत्काल टिकट बुक कराने के लिए एजेंट की मदद लेते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो बेहद आसानी से बिना एजेंट की मदद लिए भी खुद ही ये तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. 


त्योहारों में घर जाने के अलावा सामान्य तौर पर भी कई बार लोगों को अचानक घर जाने की जरुरत पड़ जाती है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर उसे कैंसिल करने तक कई तरह के विकल्प देती है. इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से ट्रेन का तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. 


IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर मास्टर लिस्ट में करें डिटेल्स सेव 


तत्काल टिकट रेलवे की इमरजेंसी सर्विस है. इसमें टिकटों की संख्या बेहद सीमित होती है. साथ ही तत्काल बुकिंग के वक्त समय का महत्व सबसे ज्यादा होता है. बुकिंग के इस कीमती समय का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. मास्टर लिस्ट में आप अपनी और अपने साथ यात्रा करने वाले सभी सदस्यों की डिटेल्स पहले से ही सेव कर सकते हैं.


IRCTC के माई प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आप ये डिटेल्स सेव कर सकते हैं. आप जब तत्काल टिकट की बुक कर रहे होंगे उस दौरान आप केवल एक क्लिक से इस मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल कर अपनी और अपने साथ यात्रा करने वाले सभी सदस्यों की डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं. इस से आपका बहुत सा समय बच जाएगा. 


ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का करें इस्तेमाल 


तत्काल टिकट की बुकिंग के वक्त सही पेमेंट गेटवे का चुनाव करना बेहद जरूरी है. आम तौर पर IRCTC से ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए इंटरनेट बैंकिंग सबसे तेज और सुरक्षित ऑप्शन होता है. हालांकि इस प्रोसेस में आपको ओटीपी के लिए भी इंतजार करना पड़ता है. लेकिन तत्काल टिकट के दौरान इस ओटीपी के इंतजार के चलते आपका कीमती समय बरबाद हो सकता है. ऐसे में आपको तत्काल टिकट के पेमेंट के लिए उन ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें ओटीपी दर्ज करने की जरुरत ना पड़ती हो. इसके लिए आप किसी भी ई-वॉलेट या UPI ऐप जैसे PhonePe और Googal Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं.  


हाईस्पीड इंटरनेट का करें इस्तेमाल 


तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए हाईस्पीड इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. बुकिंग के दौरान भारी ट्रैफ़िक के चलते वेबसाइट पर बहुत ज्यादा लोड रहता है. इस दौरान यदि आपके इंटरनेट की स्पीड कम होती है और पेज खुलने में समय लगता है तो ऐसे में कई बार आपको बुकिंग एरर (booking error) का सामना करना पड़ सकता है. इसका सब से ज्यादा नुकसान पेमेंट के दौरान हो सकता है और टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल हो सकती है. ऐसे में आपको दोबारा बुकिंग की पूरी प्रोसेस दोहरानी पड़ेगी और टिकट बुक होने के चांस भी कम हो जाएंगे.


तत्काल कोटा खुलने से पहले कर लें लॉग-इन 


IRCTC तत्काल टिकट के लिए रोजाना एक तय समय इसका कोटा खोलती है. आपको इस सीमित समय में ही अपना तत्काल टिकट बुक करना होता है. तत्काल टिकट जल्द से जल्द बुक करने के लिए और ट्रैफ़िक लोड से बचने के लिए आप तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन कर लें. तत्काल बुकिंग की संभावना बढ़ाने के लिए आप चाहें तो एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर भी लॉग-इन कर सकते हैं. एक ब्राउजर पर काम न हो तो दूसरे से ट्राई कर सकते हैं. 


ज्यादा तत्काल कोटे वाली ट्रेन का करें चुनाव 


तत्काल टिकट बुक कराने से पहले सही ट्रेन का चुनाव भी बेहद जरूरी है. अगर आप कन्फर्म तत्काल टिकट चाहते हैं तो ऐसी ट्रेन का चुनाव करें जिनमें तत्काल कोटे में सबसे ज्यादा टिकट हो. 


यह भी पढ़ें


भारतीय शेयर मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 55 हजार के पार, निफ्टी 16400 पर पहुंचा


यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब पटरी पर दोबारा दौड़ रही हैं अनरिजर्व्ड ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्‍ट