Kaam Ki Baat: कोई छुप-छुपकर देख रहा है आपका फेसबुक अकाउंट? इन आसान ट्रिक से लगाएं पता
Facebook Stalker: एक आसान ट्रिक से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट (Facebook Profile Tracker) किस-किसने देखा.
Facebook Profile को कोई अनजान शख्स न देख ले यह सुनिश्चित करने के लिए कई लोग अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखते हैं. मगर जब वे किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो इस बात की बहुत गुंजाइश है कि उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी नहीं मिलने की वजह से रिक्वेस्ट पाने वाला व्यक्ति सदिंग्ध अकाउंट मानकर फ्रेंड रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर सकता है. इस झंझट से दूर रहने के लिए कई लोग अपना प्रोफाइल लॉक नहीं करते या फिर कुछ दिन के भीतर ही लॉक हटा देते हैं.
2004-2008 के बीच भारत में लोकप्रिय रहे गूगल से सोशल मीडिया साइट Orkut में एक जबरदस्त फीचर था. आपकी प्रोफाइल को किसने और कितनी देर तक देखा, इसकी पूरी जानकारी होम पेज पर उपब्ध होती थी. यही नहीं आपके साथ-साथ आपके दोस्तों को भी यह जानकारी मिल जाती थी. मगर अन्य सोशल मीडिया साइट पर इसका पता लगाना काफी मुश्किल है.
ऐसे निकालें फेसबुक प्रोफाइल देखने वालों की पूरी लिस्ट
फेसबुक का ऐसा कोई फीचर नहीं है जो प्रोफाइल विजिटर की जानकारी आपको उरपलब्ध करा, लेकिन एक ट्रिक ऐसा है जिसकी बदौलत आप पता लगा सकते हैं कि किस किसने आपका फेसबुक स्टॉक किया है.
- स्टेप-1 फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं और टाइमलाइन पर क्लिक करें.
- स्टेप-2 राइट क्लिक करें और View Page Source चुनें
- स्टेप-3 सर्च बॉक्स में InitialChatFriendsList टाइप कर एंटर पर क्लिक करें
- स्टेप-4 आपकी स्क्रीन पर सैंकड़ों ID की लिस्ट आ जाएगी.
- स्टेप-5 किसी भी एक ID को कॉपी करें और ब्राउजर में facebook.com/ID पेस्ट करें और एंटर पर क्लिक करें.
- स्टेप-6 जिस ID को आपने ब्राउजर में पेस्ट किया था, उसकी पूरी फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगी. इससे आप जान सकेंगे कि आपका प्रोफाइल उस शख्स ने देखा था.
ऐप से आसान होगा काम
अगर आप ऊपर बताई ट्रिक से भी आसान तरीका अपनाना चाहते हैं तो प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. प्लेस्टोर पर प्रोफाइल ट्रैक करने के लिए कई ऐप उपलब्ध हैं. रेटिंग के आधार पर आप चयन कर सकते हैं. ऐसा आप फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने वालों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-