How To Increase Health Insurance Coverage: अगर आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य बीमा के कवरेज से संतुष्ट नहीं हैं, अगर आपको लगता है कि भविष्य में बीमा की राशि आपकी और आपके परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकेगी तो नया स्वास्थ्य बीमा लेने से बेहतर है कि आप टॉप अप मेडिकल इंश्योरेंस प्लान ले लें और अपने मूल बीमा के कवरेज को बढ़ा लें.
टॉप अप प्लान को क्लेम कब कर सकते हैं?
टॉप अप प्लान लेने पर आपको स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ टॉप अप प्लान की रकम का भी इंस्टॉलमेंट में भुगतान करना होगा. हालांकि, टॉप अप प्लान के तहत मिलने वाली बीमा की राशि पर क्लेम तभी कर सकेंगे जब मूल बीमा की राशि खर्च हो चुकी हो.
टॉप अप प्लान के फायदे
- इस प्लान को आप बेसिक हेल्थ प्लान में तब्दील कर सकते हैं
- अगर मूल बीमा में आपके माता-पिता कवर हैं तो टॉप अप प्लान लेकर आप इस स्वास्थ्य बीमा में बच्चों को भी शामिल कर सकते हैं
- अस्पताल में भर्ती होने पर रूम, डॉक्टर आदि की फीस पर कोई सीमा नहीं होती. आम बीमा में हर तरह के खर्चे की श्रेणीबद्ध सीमा तय होती है. फिर भले ही आपकी बीमा की रकम बची हो, फिर भी आपको अपनी जेब से पेमेंट करना पड़ता है. टॉप-अप प्लान से यह समस्या भी दूर हो जाएगी.
- 'क्लेम फ्री ईयर' बोनस हर उस साल के लिए जुड़ता जाएगा जिस साल आपने कोई राशि क्लेम नहीं की
- इसे जीवनभर रिन्यू कर सकते हैं
- आयकर कानून की धारा 80/डी के अंतर्गत आप टॉप प्लान के प्रीमियम पर टैक्स भी बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-